Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में कई सीटों पर नए चेहरों को उतारेगी BJP? नामों को लेकर फंसा पेंच, आज दिल्ली में होगा मंथन…

BJP meeting in Delhi regarding Rajasthan elections 2023: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज 30 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने जा रही है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 05:47 PM IST

BJP meeting in Delhi regarding Rajasthan elections 2023 : जयपुर। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए वर्तमान की गहलोत सरकार और बीजेपी की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए है। कांग्रेस इस बार पिछले तीस साल के रिकॉर्ड को तोड़ने अर्थात पुन: सरकार बनाने की दम रखते हुए चुनावी प्रसार में लगी हुई है। तो वहीं बीजेपी राजस्थान जीतने के लिए लगातार नई रणनीति तैयारी कर जनता के बीच बड़े नेताओं को भेज रही है। मप्र, छग के साथ इस बार राजस्थान का चुनाव भी काफी मजेदार होने वाला है। राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के लिए लगातार बैठकें भी की जा रही हैं।

read more : #IBC24MindSummit : स्वास्थ्य के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को डिप्टी सीएम ने दिए सिर्फ इतने नंबर, जानिए ऐसा क्यों 

BJP meeting in Delhi regarding Rajasthan elections 2023 : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आज 30 सितंबर को दिल्ली में बैठक होने जा रही है। ये बैठक भी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसमें पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। बैठक में लिए गए फैसलों से प्रदेश नेतृत्व को निर्देशित किया जाएगा। समिति की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष ने जयपुर में दो दिन तक मंथन किया।

 

सूत्रों के अनुसार बैठक में 55 सीटों के पैनल पर चर्चा होगी। अमित शाह के साथ जयपुर में हुई बैठक में भी सीटों और प्रत्याशियों पर चर्चा हुई थी। ऐसे में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद राजस्थान में प्रत्याशियों की सूची आ सकती है। जानकारों का कहना है कि टिकट वितरण से लेकर उम्मीदवारों के फाइनल हुए नामों की सूचियां जारी करने तक का काम केंद्रीय संगठन को ही करना है। यही वजह है कि अगले कुछ दिनों में चुनावी हलचलें जयपुर से ज़्यादा दिल्ली में होने वाली है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp