Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कही ये बात
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सुबह 11 बजे से भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के अधिकारी और पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में हमने सभी राजनीतिक दलों-राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों से मुलाकात की और केंद्र सरकार और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी विस्तृत चर्चा की है।
सरकार इसके बाद डीएम, एसपीएस, आईजी, डीआइजी, कमिश्नर और राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए, महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जानी चाहिए। बता दें कि इस साल 2023 में राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसको लेकर चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Facebook



