Phoolon Ki Agarbatti: राम लला पर चढ़ाए गए फूलों से बनाई जा रही अगरबत्ती, इस नई पहल से पैसे कमा कर लाखों महिलाएं बन रही स्वावलंबी

Phoolon Ki Agarbatti: राम लला पर चढ़ाए गए फूलों से बनाई जा रही अगरबत्ती, इस नई पहल से पैसे कमा कर लाखों महिलाएं बन रही स्वावलंबी

Phoolon Ki Agarbatti: राम लला पर चढ़ाए गए फूलों से बनाई जा रही अगरबत्ती, इस नई पहल से पैसे कमा कर लाखों महिलाएं बन रही स्वावलंबी

Phoolon Ki Agarbatti

Modified Date: January 8, 2024 / 11:38 am IST
Published Date: January 8, 2024 11:17 am IST

अपूर्व पाठक, अयोध्या।

Phoolon Ki Agarbatti:  भगवान राम लला के मंदिर निर्माण से कितनी बदली है अयोध्या की तस्वीर और साथी कितना बदला है अयोध्या का व्यापार अयोध्या में एक तरफ भगवान राम लला के मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और भगवान राम लला 22 जनवरी 2024 को अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं क्या मंदिर में भगवान राम लला के विराजमान होने से पहले अयोध्या के व्यापारियों के व्यापार में बदलाव आया और अयोध्यावासी कितनी खुश हैं इन सब बातों को जानने के लिए हम एक ऐसी फैक्टरी पहुंचे जहां पर कई महिलाएं कार्य कर रही थी और यह कार्य था भगवान राम लला के चढ़े हुए फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही थी यानी कि जो फूल भगवान राम लला को राम भक्त चढ़ाते हैं। हनुमान जी को और तमाम अलग-अलग मठ मंदिरों पर चढ़ाते हैं उन फूलों से अगरबत्ती बनाई जा रही है।

Read More: Donation for Ram Mandir: इस फिल्म की हर टिकट से राम मंदिर के लिए जाएगा दान, रिलीज होने से पहले दिग्गज एक्टर ने कर दिया ऐलान

 ⁠

नदियों में फेंकने से होता था पॉल्यूशन

यह फूल जब भगवान को चढ़ाने के बाद वेस्ट हो जाते हैं तब इन फूलों से अगरबत्ती बनाई जाती है धूपबत्ती बनाई जाती है और फिर भगवान को ही समर्पित कर दिया जाता है यानी की जिस प्रकार से पहले फूल मंदिरों में चढ़ने के बाद नदियों में फेंके जाते थे। अलग-अलग स्थान पर फेंके जाते थे पॉल्यूशन होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अयोध्या में एक ऐसी फैक्ट्री बनाई गई है जिसमें फूलों से धूप बत्ती और अगरबत्ती बनाई जा रही है जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला है और उनकी जीविका भी चल रही है। जिसको लेकर हमने कई महिलाओं से बात की तो उनका कहना है कि फैक्ट्री में काम करने से हमारी जीविका चलती है और भगवान राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से हम बहुत ही उत्साहित है।

Read More: Raipur Chakubaji News: महादेव घाट में खून की होली खेलने वाले 4 हत्यारे गिरफ्तार.. जेल से छूटते ही दिया वारदात को अंजाम

व्यापार से खुश नजर आए अयोध्यावासी

Phoolon Ki Agarbatti:  बता दें कि अयोध्या में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग फैक्ट्री लगाई जा रही है चाहे वह राम मंदिर मॉडल बनाने को लेकर हो यह फिर झंडा बनाने के लिए हो यह फिर मंदिर में चढ़े हुए फूलों से अगरबत्ती बनाने के लिए इन सब फैक्ट्री में काम करने के लिए महिलाओं को और पुरुषों को रखा जा रहा है जिससे उनको एक व्यापार मिला और उनकी जीविका भी चल रही है। अयोध्या के व्यापारी भी खुश और अयोध्या वासी भी खुश हैं। क्योंकि 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं जिससे अयोध्या की तस्वीर बदल रही है अयोध्या में व्यापार बढ़ रहा है अयोध्या में व्यापारी भी बढ़ रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में