राम ट्रस्ट के महासिच के मुताबिक मूर्ति का चयन चेहरे की कोमलता, आंखों में देखने, मुस्कान, शरीर आदि को ध्यान में रखकर किया गया है।
This browser does not support the video element.
अयोध्या: Donation for Ram Mandir राम मंदिर में राम राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब 15 दिन से कम का समय रह गया है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या पधारेंगे, जिसका पूरे भारत को इंतजार है। पीमए मोदी ने इस दिन के लिए देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि भगवान राम के स्वागत में अपने घरों में एक दिए जरूर जलाएं। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तेलुगु फिल्मों के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने बड़ा ऐलान किया है।
Donation for Ram Mandir दरअसल चिरंजीवी की फिल्म ‘HanuMan’ 12 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमेशन के दौरान मेगास्टार चिरंजीवी ने ऐलान करते हुए कहा है क इस फिल्म की हर टिकट में से 5 रुपए राम मंदिर के लिए दान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि ‘मैं हनुमान फिल्म की टीम की ओर से इस बात की घोषणा कर रहा हूं और पूरी टीम को यह फैसला लेने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।’
गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। राम लला के अयोध्या आगमन पर देशभर के दानदाता सामने आ रहे हैं। कोई माता सीता और प्रभु राम के लिए विशेष वस्त्र तैयार कर अयोध्या भेज रहा है तो कोई चरण पादुका भेंट कर रहा है। प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से भी सुगंधीत चावल श्री राम के भंडारे के लिए भेजा गया है।