Bhakt Hanuman : राम लला के दर्शन से पहले लेनी होगी भक्त हनुमान की आज्ञा, तभी पूरी होगी सच्चे मन से मांगी मुराद, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी
Bhakt Hanuman : राम लला के दर्शन से पहले लेनी होगी भक्त हनुमान की आज्ञा, तभी पूरी होगी सच्चे मन से मांगी मुराद, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी
Bhakt Hanuman
अपूर्व पाठक, अयोध्या।
Bhakt Hanuman : कहते हैं कि अगर भगवान श्री राम का दर्शन करना है और उनका आशीर्वाद पाना है तो सबसे पहले उनके सेवक हनुमान जी का दर्शन करना होगा और उनसे आज्ञा लेकर ही प्रभु श्री राम का दर्शन कर सकते हैं। तभी आपकी सच्चे मन से मांगी गई मुराद आपकी पूरी होगी। क्योंकि भगवान हनुमानजी अयोध्या में कोतवाल के रूप में विराजमान है जिनकी पूजा आराधना निरंतर चलती है और लाखों श्रद्धालु रोजाना हनुमानगढ़ी पहुंचकर भगवान हनुमान जी का दर्शन पूजन करते हैं और हनुमान जी को सबसे ज्यादा पसंद है लड्डू, इसीलिए हर भक्त हनुमान जी को लड्डू अर्पण करता है।
कई लाख श्रद्धालु होंगे शामिल
Bhakt Hanuman : बढ़ते श्रद्धालु को देखते हुए अयोध्या हनुमानगढ़ी के लड्डू के व्यापारी बहुत ही खुश है। क्योंकि रोजाना लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन कर रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को जब प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो यह जो श्रद्धालुओं की संख्या है वह चार गुनी और बढ़ जाएगी। यानी कि कई लाख राम भक्त रोजाना राम लला और हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे तो जब श्रद्धालु बढ़ेंगे तो व्यापार भी तेजी के साथ बढ़ेगा। जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए दुकानदार पूरी तरह से तैयार हैं अब उनको इंतजार है 22 जनवरी 2024 को जब भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजमान होंगे।

Facebook



