Congress Rejects Ayodhya Invite on Lakhan Patel
Congress Rejects Ayodhya Invite on Lakhan Patel : दमोह। दमोह जिले की तहसील बटियागढ़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए मंत्री लखन पटेल ग्रामीणों का आभार जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बटियागढ़ में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री लखन पटेल शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर लोगों और हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ बताएं और लाभ लेने की अपील भी की।
Congress Rejects Ayodhya Invite on Lakhan Patel : मंच से लोगों को संबोधन करते हुए राज्य मंत्री लखन पटेल ने अपने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी लोगों से भाजपा की जनकल्याकारी योजनाओं के लाभ लेने की अपील की। मंत्री लखन पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के बीच जाकर उनसे अपनी कमियां पूंछती है और सुधार करती है।
उन्होंने श्रीराम मंदिर के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- हम सौभाग्यशाली हैं जो राम मंदिर बनते देख रहे हैं, कांग्रेस वालो ने कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक हैं। कांग्रेस को आमंत्रण मिला लेकिन वह कोई नही जा रहे..इसका मतलब वह कैसे है आप समझ जाइये…मैं कहना नही चाहता सोनिया गांधी से लेकर सारे नेताओ ने तय किया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नही होंगे।