Congress leader Meira Kumar received Ram temple invitation
Congress leader Meira Kumar received Ram temple invitation : नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। विहिप ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी निमंत्रण दिया गया है।
Congress leader Meira Kumar received Ram temple invitation : विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं बाबू जगजीवन राम जी की बेटी मीरा कुमार को निमंत्रण दिया है।
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बाबू जगजीवन राम जी की पुत्री श्रीमती @meira_kumar को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्री @Ramlal और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री करिया मुंडा को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा।#राममंदिर… pic.twitter.com/qleASa7X1M
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) January 14, 2024
उन्होंने कहा कि लोकसभा (15वीं) के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विहिप प्रवक्ता ने अपने पोस्ट में कुमार और मुंडा के निमंत्रण प्राप्त करने की तस्वीरें भी साझा की हैं।