Giorgia Meloni News: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने राम मंदिर पर बधाई देते हुए नहीं जारी किया है ये वीडियो
Giorgia Meloni News: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने राम मंदिर पर बधाई देते हुए नहीं जारी किया है ये वीडियो
Prime Minister Giorgia Meloni
अयोध्या: फैक्ट चेक: इटली की पीएम मेलोनी ने राम मंदिर पर बधाई देते हुए नहीं जारी किया है कोई भी वीडियो
सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडयो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये सभी हिंदुओं को बधाई दी. जब फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की तो पता चला की ऐसा कोई भी वीडियो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के द्वारा शेयर नहीं किया गया है | फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में पीएम मेलोनी राम मंदिर के लिये बधाई नहीं दे रही हैं. दरअसल, ये एक पुराना वीडियो है जिसमें मेलोनी अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिये लोगों को धन्यवाद कह रही थीं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
अगर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी राम मंदिर को लेकर कोई टिप्पणी करतीं, तो इस बारे में खबर जरूर छपती. लेकिन, हमें ऐसी कोई पुख्ता न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वही अब मेलोनी के इस बधाई सन्देश पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रह हैं। कुछ फनी कमेंट्स में कहा गया हैं “समझ तो नहीं आया पर सुनकर अच्छा लगा” देखे ट्वीट
Italian PM Message to Hindus for Ram Mandir ❤️@GiorgiaMeloni pic.twitter.com/w5lg9abjI7
— Eminent Woke (@WokePandemic) January 21, 2024

Facebook



