Bharat Jodo Nyay Yatra: न्याय यात्रा के दौरान लगे “जय श्री राम” नारे.. तमतमाए राहुल गांधी उतरे गाड़ी से, हुई धक्का मुक्की, देखें Video
Bharat Jodo Nyay Yatra
असम: आज देशभर में जश्न का माहौल हैं। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। आज पूरे सनातन विधि विधान से भगवान राम के मंदिर का लोकार्पण होगा। देशभर में राम आगमन को लेकर दीवाली जैसा माहौल हैं। हालांकि इस पर राजनीति भी कम नहीं हो रही हैं। भाजप और दुसरे विपक्षी दल राम मंदिर के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं।
इसी कड़ी में जय श्री राम की गूँज कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी सुनने को मिली लेकिन शायद यह नारा राहुल गाँधी को रास नहीं आया।
दरअसल न्याय यात्रा का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में राहुल गाँधी अपने विशेष वाहन में सवार हैं जबकि बाहर लोग भगवा झंडे के साथ मौजूद है जो लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। इस पूरी घटना से नाराज राहुल गांधी गुस्से से बाहर आते हैं और फिर समर्थको के बीच धक्का मुक्की भी होती हैं। देखें वीडियो
Rahul Gandhi lost his cool after Jai Shree Ram chants were raised in his presence during #BharatJodoNayaYatra pic.twitter.com/2wTYDuSPfn
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



