Ram Mandir Pran Pratishtha: सुनहरा कुर्ता, क्रीम धोती… हाथ में लाल रंग के कपड़े से लिपटी चांदी का छत्र लेकर आए थे पीएम मोदी, देखें प्राण प्रतिष्ठा की तस्वीरें
Ram Mandir Pran Pratishtha: सुनहरा कुर्ता, क्रीम धोती... हाथ में लाल रंग के कपड़े से लिपटी चांदी का छत्र लेकर आए थे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
- लंबे समय के इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसर्बी से इंतजार था। आज पूरे विधा-विधान से अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है।
- अयोध्या में मुख्य यजमान के रूप में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए।
- प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उन्होंने सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने नजर आए।
- प्रधानमंत्री मोदी गर्भगृह में प्रवेश दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए।
- प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी ने विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी कीं। बता दें कि इसके लिए पीएम ने 11 दिनों का कठोर अनुष्ठान भी रखा था।
- पीएम मोदी ने कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन किए। अंत में पीएम मोदी रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए।
- प्राण प्रतिष्ठा के संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण में शामिल रहे कर्मियों-श्रमिकों पर फूल बरसाकर आभार जताया।
- पीएम मोदी श्रमिकों का बार-बार आभार जताया और राम मंदिर के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Facebook



