Ram Mandir Latest News: राम मंदिर में तैनात हुई SPG की टीम.. PM मोदी कल पहुंचेंगे अयोध्या, देंगे 15,700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Ram Mandir Latest News
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या पहुँचने वाले है जिसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसिया विशेष तौर अपर सतर्क है लिहाजा उनके दौरे से पहले पीएम के सिक्योरिटी में तैनात रहने वाले एसपीजी यानी विशेष सुरक्षा दल की टीम ने नए राम मंदिर परिसर का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया। फिलहाल उनकी एक टीम ने अयोध्या में कैम्प किया है।
जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

Facebook



