Jagdeep Dhankad On Harda Pataka Factory Blast
Jagdeep Dhankhar was invited for the consecration of Ram temple : नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बृहस्पतिवार को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उन्हें निमंत्रण पत्र दिया।
Jagdeep Dhankhar was invited for the consecration of Ram temple : जगदीप धनखड़ ने कुमार और मिश्रा से कहा, ”मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको (यात्रा के) समय के बारे में बताऊंगा…मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं।”
#WATCH दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अयोध्या राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”मैं… pic.twitter.com/rbTDSLjjT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह ऐसे युग में हैं जहां सदियों बाद यह काम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान के आवश्यक मूल्य भगवान राम से लिए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों से संबंधित खंड में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण किया है। यह राम राज्य में इन अधिकारों के अर्थ का संकेत देता है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश भर से हजारों साधु-संतों को 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।