इन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, खुलेंगे तरक्की के द्वार, जमकर बरसेगी देवी-देवताओं की कृपा
3 Luckiest zodiac signs of Chandra Grahan 2025: इन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, खुलेंगे तरक्की के द्वार
Chandra Grahan 2025 Date| Photo Credit: IBC24 File Photo
- होली के दिन 14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है
- चंद्र ग्रहण पर शनिदेव भी शश राजयोग का निर्माण करेंगे
- मेष , मिथुन और कुंभ राशि वालों को साल के पहले चंद्रग्रहण का खूब लाभ मिलेगा
3 Luckiest zodiac signs of Chandra Grahan 2025: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। इन्ही में से एक है रंगों का त्योहार होली, जिसका हर किसी को बेसर्बी से इंतजार होता है। बता दें कि, होली के दिन ही यानि 14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि, यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। चंद्र ग्रहण पर शनिदेव भी शश राजयोग का निर्माण करेंगे। चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहे इन शुभ योगों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि, किन राशियों के लिए ये चंद्रग्रंहण शुभ रहने वाला है..
Read More: Holi Vastu Tips: होली के दिन करें ये 4 खास उपाय, ग्रह दोषों के साथ पुराने रोगों से भी मिलेगी मुक्ति
मेष राशि
चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहे शश राजयोग से मेष राशि वालों की किस्मत में बड़ा बदलाव दिखेगा। धन लाभ के योग बन रहे हैं। जातकों को अगले एक महीने व्यापार में जबरदस्त लाभ होगा। जीवन में चल रही सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। लंबे समय से रूके हुए काम भी पूरे होंगे।
मिथुन राशि
चंद्र ग्रहण पर शनि के अद्भुत संयोग से मिथुन राशि वालों की सभी परेशानी दूर होगी। नौकरीपेशा जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। आय और कारोबार में जबरदस्त वृद्धि होगी। पुराने निवेश से भी लाभ बनता दिख रहा है। कार्यस्थल में सीनियर की मदद से काम करने में आसानी होगी। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा।
कुंभ राशि
3 Luckiest zodiac signs of Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण पर शनि का यह दुर्लभ संयोग कुंभ राशि में ही बनेगा। ऐसे में शनि देव की कृपा से कुंभ राशि वालों पर जमकर बरसेगी। होली के बाद कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों को नए मौंके मिलेंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

Facebook



