Apara Ekadashi 2023: आज बन रहा वृषभ संक्रांति और अपरा एकादशी का दुर्लभ संयोग, भगवान विष्णु के साथ बरसेगी सूर्य देव की कृपा

Apara Ekadashi 2023 इस वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन का विशेष महत्व है। बता दें कि इस दिन अपरा एकादशी व्रत और सूर्य संक्रांति एक साथ रखा जाएगा। धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से इस दिन को बहुत ही शुभ माना गया है।

Apara Ekadashi 2023: आज बन रहा वृषभ संक्रांति और अपरा एकादशी का दुर्लभ संयोग, भगवान विष्णु के साथ बरसेगी सूर्य देव की कृपा
Modified Date: May 15, 2023 / 09:00 am IST
Published Date: May 15, 2023 8:54 am IST

Apara Ekadashi 2023 and Vrishabh Sankranti 2023: इस साल यानि 2023 में ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन अपरा एकादशी व्रत और वृषभ संक्रांति एक साथ मनाई जाएगी। इसका अर्थ यह है कि इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ करने से साधकों को भगवान विष्णु के साथ-साथ सूर्य देव की भी कृपा प्राप्त होगी।

बता दें कि अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं संक्रांति के दिन सूर्य देव की उपासना करने से जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और कुंडली में सूर्य प्रबल होते हैं, जिससे जातक को लाभ मिलता है।

अपरा एकादशी व्रत 2023 शुभ मुहूर्त (Apara Ekadashi 2023 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 15 मई को रात्रि 02 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 16 मई को रात्रि 01 बजकर 03 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में अपरा एकादशी व्रत 15 मई 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। पंचांग में बताया गया है की व्रत पारण का समय 16 मई को सुबह 06 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 13 मिनट के बीच रहेगा।

 ⁠

वृषभ संक्रांति 2023 शुभ मुहूर्त (Vrishabh Sankranti 2023 Shubh Muhurat)

वृषभ संक्रांति के दिन पुण्यकाल का समय सुबह 05 बजकर 31 मिनट से सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। वहीं महा पुण्यकाल सुबह 09 बजकर 42 मिनट से सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। बता दें कि इस दिन सूर्य देव सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 15 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष दृष्टिकोण से भी इस दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।

read more:  भक्तों पर बरसेगी शिव जी की अपार कृपा, इन राशियों के भाग्य में पैसो की बारिश का योग, जाने राशिफल

read more:  Weekly Rashifal: इस हफ्ते इन राशियों पर बरसेगा अपार धन, विष्कुम्भ योग में जन्मे जातक को मिलेगा हर सुख 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com