अनंत चतुर्दशी पर ठाणे में 23 हजार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
अनंत चतुर्दशी पर ठाणे में 23 हजार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
ठाणे, 2 सितंबर (भाषा) । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान 23 हजार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर निकाय के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि कोविड-19 महामारी की वजह से इस बार सादे तरीके से गणेश उत्सव मनाया गया। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संपन्न 10 दिवसीय उत्सव में पिछले साल के मुकाबले 38 प्रतिशत कम प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।
read more: तीर्थों पर जाकर नहीं कर पा रहे हैं श्राद्ध.. तो इस विधि से घर पर कर सकते हैं …
उन्होंने बताया कि पिछले साल ठाणे में 37,060 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल घर में रखी गई 34,285 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था जबकि इस साल यह संख्या 21,611 रही। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पिछले साल सार्वजनिक पंड़ालों में स्थापित 957 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ था जबकि इस साल महज 260 प्रतिमाओं का ही विसर्जन किया गया।
read more: महाराष्ट्र: मंदिर खुलने के मुद्दे पर AIMIM और शिवसेना कार्यकर्ता आए…

Facebook



