विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सिद्धबाबा धाम में किया भूमिपूजन, केदारनाथ की तर्ज पर ऊंची पहाड़ी पर होगा मंदिर निर्माण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सिद्धबाबा धाम में किया भूमिपूजन, केदारनाथ की तर्ज पर ऊंची पहाड़ी पर होगा मंदिर निर्माण
कोरिया। छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत अपने प्रवास में मनेन्द्रगढ़ पहुँचे । यहां वे ऊंची पहाड़ी पर स्तिथ क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धबाबा धाम में बनने वाले मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए और पूजा अर्चना की । सिद्धबाबा सेवा समिति द्वारा केदारनाथ की तरह यहां मंदिर का निर्माण किया जाना है जिसके भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने चरणदास महंत आये हुए थे।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में गश्त करे पुलिस, चौपाल लगाकर सुनें पीड़ितों की समस्याएं, डीजीपी अवस्थी ने दिए न…
यहां समिति द्वारा ऊंची पहाड़ी तक जनसहयोग से रास्ते का निर्माण किया गया है । इस सड़क को बनाने के लिए 49 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है, जिसका भूमिपूजन भी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया। इसके अलावा महंत मनेन्द्रगढ़ और झगराखांड के स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुए ।
ये भी पढ़ें: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 नक्सली गिरफ्तार, भीमा मंडावी हत्याकांड …
इस दौरान उनके साथ मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर भी मौजूद थे।

Facebook



