Bajrang Baan : हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण पढ़ते ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ, जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का एकमात्र शक्तिशाली एवं अचूक उपाय

On reciting Bajrang Baan on Hanuman Jayanti, you will get amazing benefits, the only powerful and infallible way to get rid of the troubles of life

Bajrang Baan : हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण पढ़ते ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ, जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का एकमात्र शक्तिशाली एवं अचूक उपाय

Bajrang Baan

Modified Date: April 7, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: April 7, 2025 7:03 pm IST

Bajrang Baan : इस बार चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व 12 अप्रैल को है। हनुमान जन्मोत्सव (चैत्र पूर्णिमा) पर हनुमान जी की पूजा के साथ बजरंग बाण का पाठ करना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है, क्योंकि यह हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने और जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का एक शक्तिशाली उपाय है। इस दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के साथ बजरंग बाण का पाठ करना और भी शुभ होता है।
जब जीवन में बहुत ज़्यादा परेशानियाँ हों, जब कोई और उपाय काम न आए तब ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बजरंग बाण का पाठ करने की सलाह दी जाती है, और चूँकि इसमें भगवान हनुमान का आक्रामक रूप दर्शाया गया है, इसलिए इसे ज़्यादा शक्तिशाली माना जाता है।

Bajrang Baan : आईये यहाँ पढ़ें और सुनें एकमात्र शक्तिशाली बजरंग बाण 

 ⁠

॥श्री बजरंग बाण पाठ॥
॥ दोहा ॥
निश्चय प्रेम प्रतीति ते,
बिनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करैं हनुमान॥

Bajrang Baan

॥ चौपाई ॥
जय हनुमंत संत हितकारी ।
सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ॥

जन के काज बिलंब न कीजै ।
आतुर दौरि महा सुख दीजै ॥

जैसे कूदि सिंधु महिपारा ।
सुरसा बदन पैठि बिस्तारा ॥

आगे जाय लंकिनी रोका ।
मारेहु लात गई सुरलोका ॥

Bajrang Baan

जाय बिभीषन को सुख दीन्हा ।
सीता निरखि परमपद लीन्हा ॥

बाग उजारि सिंधु महँ बोरा ।
अति आतुर जमकातर तोरा ॥

अक्षय कुमार मारि संहारा ।
लूम लपेटि लंक को जारा ॥

लाह समान लंक जरि गई ।
जय जय धुनि सुरपुर नभ भई ॥

अब बिलंब केहि कारन स्वामी ।
कृपा करहु उर अन्तर्यामी ॥

जय जय लखन प्राण के दाता ।
आतुर ह्वै दुःख करहु निपाता ॥

जै गिरिधर जै जै सुख सागर ।
सुर-समूह-समरथ भटनागर ॥

ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले ।
बैरिहि मारु बज्र की कीले ॥

Bajrang Baan

गदा बज्र लै बैरिहिं मारो।
महाराज प्रभु दास उबारो॥

ॐ कार हुंकार महाप्रभु धावो ।
बज्र गदा हनु विलम्ब न लावो ।

ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीशा ।
ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा ॥

सत्य होहु हरि शपथ पायके ।
राम दूत धरु मारु जाय के ॥

जय जय जय हनुमंत अगाधा ।
दुःख पावत जन केहि अपराधा ॥

पूजा जप तप नेम अचारा ।
नहिं जानत हौं दास तुम्हारा ॥

वन उपवन मग गिरि गृह माहीं ।
तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ॥

Bajrang Baan

पांय परौं कर जोरि मनावौं ।
येहि अवसर अब केहि गोहरावौं ॥

जय अंजनि कुमार बलवंता ।
शंकर सुवन वीर हनुमंता ॥

बदन कराल काल कुल घालक ।
राम सहाय सदा प्रतिपालक ॥

भूत, प्रेत, पिशाच निशाचर ।
अग्नि बेताल काल मारी मर ॥

इन्हें मारु, तोहि शपथ राम की ।
राखउ नाथ मरजाद नाम की ॥

जनकसुता हरि दास कहावो ।
ताकी शपथ बिलंब न लावो ॥

जै जै जै धुनि होत अकासा ।
सुमिरत होय दुसह दुःख नाशा ॥

चरण शरण कर जोरि मनावौं ।
यहि अवसर अब केहि गोहरावौं ॥

Bajrang Baan

उठु, उठु, चलु, तोहि राम दुहाई ।
पाँय परौं, कर जोरि मनाई ॥

ॐ चं चं चं चं चपल चलंता ।
ॐ हनु हनु हनु हनु हनुमंता ॥

ॐ हं हं हाँक देत कपि चंचल ।
ॐ सं सं सहमि पराने खल दल ॥

अपने जन को तुरत उबारो ।
सुमिरत होय आनंद हमरो ॥

यह बजरंग बाण जेहि मारै ।
ताहि कहो फिरि कौन उबारै ॥

पाठ करै बजरंग बाण की ।
हनुमत रक्षा करै प्रान की ॥

यह बजरंग बाण जो जापै ।
ताते भूत-प्रेत सब कापैं ॥

धूप देय जो जपै हमेशा ।
ताके तन नहिं रहै कलेशा ॥

Bajrang Baan

॥ दोहा ॥
प्रेम प्रतीतिहि कपि भजै,
सदा धरै उर ध्यान।
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिद्ध करैं हनुमान ॥

—————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जी के तिलक का विशेष महत्त्व होते हुए भी महिलाएं इसे माथे की बजाय गले पर क्यों लगाती हैं? जानिये इसके पीछे की वजह

Ramayan : हनुमान जी को क्यों और किसने दिया था श्राप? जब श्राप मिला था अपनी शक्तियां भूलने का, तो फिर कैसे आयीं याद?

Ramayan Chaupai : रामचरितमानस की इन दिव्य चौपाईयों में छिपा है जीवन की हर समस्या का हल.. जिनके नियमित उच्चारण मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ

Powerful Hanuman Mantra : किसी भी संकट में रक्षा कवच की भांति कार्य करते हैं हनुमान जी के ये 3 अत्यंत प्रभावशाली मंत्र

12 Names of Hanuman ji : मारुतिनंदन के 12 ऐसे शक्तिशाली नाम जिनका जप करने से होगा हर समस्या का निदान, साथ ही मिलेगा दीर्घायु का वरदान

Hanuman Tandav Stotram : हनुमान तांडव स्तोत्र 11 मंगलवार लगातार पढ़ने अथवा सुनने मात्र से बजरंगबली हर संकट में स्वयं होंगे सहायक

Balaji Aarti : जीवन होगा सार्थक, साथ ही होगी भगवान बालाजी की असीम कृपा.. प्रत्येक मंगलवार ज़रूर सुनें ये आरती और पाएं हर क्षेत्र में लाभ

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.