Bhadra Yoga: बनने जा रहा है ‘भद्रा योग’, इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, छप्पड़ फाड़ बरसेगा पैसा

Bhadra Yoga: बनने जा रहा है 'भद्रा योग', इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, छप्पड़ फाड़ बरसेगा पैसा

Bhadra Yoga: बनने जा रहा है ‘भद्रा योग’, इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, छप्पड़ फाड़ बरसेगा पैसा

People of These Zodiac signs will earn money

Modified Date: February 14, 2023 / 01:01 pm IST
Published Date: February 14, 2023 1:01 pm IST

Luck of People zodiac signs will earn money on Bhadra Yoga: धर्म। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की कुंडली में जब शनि, मंगल, बुध, गुरु और शुक्र ये पांच ग्रह मूल्य केंद्र स्थान पर विराजमान होते हैं तो भद्रा योग बनता है। यह कोई आम योग नहीं है भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की कुंडली में भी ऐसा ही योग बना था।

Read More : Lakshmi Narayan Yoga: बनने जा रहा है ‘लक्ष्मी नारायण योग’, इन राशियों पर होगी पैसों की बारिश

भद्रा योग से बदल जाता है पूरा जीवन

कुंडली में भद्रा योग बनने से व्यक्ति का पूरा जीवन ही बदल जाता है। ऐसा व्यक्ति धन, यश, वैभव और विश्व प्रसिद्धी पाने का प्रबल हाकदार होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाग को केन्द्र कहा जाता है और मूल त्रिकोण पहला, पांचवा और नवम भाग होता है। ज्योतिष के अनुसार केंद्र का स्थान भगवान विष्णु का स्थान होता है। यह स्थान बहुत शुभ माना जाता है।

 ⁠

इस बार ज्योतिष गणनाओं के अनुसार शनि ग्रह मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे। ऐसा होने से मेष, धनु और मीन में पंच भद्रा योग का निर्माण हो रहा है। ऐसा होने से इस राशि के जातकों के भाग्य खुल जाएंगे और इन्हें जबर्दस्त लाभ मिलेगा।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर रहती है बजरंग बली की विशेष कृपा, हर लेते हैं सारे दुःख

ये योग हैं शुभ

भद्रा योग जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में बनता है। उसकी किस्मत रातोंरात बदल जाती है। आइये जानते हैं किन ग्रहों से होता है भद्रा योग का निर्माण। भद्रा योग में मंगल ग्रह से बनने वाला योग रुचक योग कहलाता है।

Luck of People zodiac signs will earn money on Bhadra Yoga: भद्रा योग में एक होता है पंच महापुरुष योग, जिसका निर्माण बुध ग्रह से होता है। भद्रा योग के हंस योग का निर्माण देव गुरु बृहस्पति से होता है। शुक्र ग्रह से भद्रा योग के मालव्य योग का निर्माण होता है। शनि ग्रह से भद्रा योग का शश योग बनता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में