योगिनी एकादशी व्रत करने से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने जितना पुण्‍य, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें यहां

Yogini Ekadashi Vrat 2023 : हिंदी पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी ​तिथि 13 जून मंगलवार की सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर

योगिनी एकादशी व्रत करने से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने जितना पुण्‍य, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त जानें यहां

Yogini Ekadashi Vrat 2023

Modified Date: June 2, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: June 2, 2023 4:51 pm IST

नई दिल्ली : Yogini Ekadashi Vrat 2023 : हिंदू धर्म में सभी एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित की गई हैं। एकादशी व्रत रखना भगवान विष्‍णु की कृपा पाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। वहीं कुछ एकादशी तिथि तो विशेष मानी गई हैं, जैसे योगिनी एकादशी। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी ​तिथि कहा जाता है। योगिनी एकादशी व्रत तीनों लोक में अपने पुण्य प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है। माना जाता है कि जो व्यक्ति योगिनी एकादशी का व्रत रखता है और इस दिन भगवान विष्णु की पूरे भक्ति-भाव से पूजा करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं योगिनी एकादशी व्रत रखने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा अपने हर जन्मदिन पर नहीं भूलती ये काम करना, इस बार इस रिचुअल को कर रही फॉलो 

कब है योगिनी एकादशी

Yogini Ekadashi Vrat 2023 : हिंदी पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी ​तिथि 13 जून मंगलवार की सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और 14 जून बुधवार की सुबह 08 बजकर 48 मिनट पर समाप्‍त होगी। उदयातिथि के आधार पर योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून को रखा जाएगा। वहीं योगिनी एकादशी व्रत का पारण 15 जून, गुरुवार को किया जाएगा। योगिनी एकादशी व्रत का पारण समय सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Balrampur news: भाई ने भाई पर टंगिया से किया जानलेवा हमला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

योगिनी एकादशी का पूजा मुहूर्त

Yogini Ekadashi Vrat 2023 : योगिनी एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करें। पीले रंग के वस्‍त्र धारण करें। भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करके व्रत का संकल्‍प लें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में पूजा करें। इस साल योगिनी एकादशी के दिन पूजा करने के 2 शुभ मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 08 बजकर 52 मिनट तक है। वहीं पूजा का दूसरा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 37 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक है। ध्‍यान रखें कि योगिनी एकादशी व्रत की पूजा के बाद इसकी कथा जरूर सुनें, क्‍योंकि बिना कथा सुने या पढ़े योगिनी एकादशी व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.