Chaitra Navratri 2025 date : चैत्र नवरात्री की होने वाली है शुरुवात,, अष्टमी तिथि कब है? जाने सही तिथि, पूजा विधि व पूजा का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri is about to begin, when is Ashtami Tithi? Know the correct date, Puja Vidhi and auspicious time of Puja

Chaitra Navratri 2025 date : चैत्र नवरात्री की होने वाली है शुरुवात,, अष्टमी तिथि कब है? जाने सही तिथि, पूजा विधि व पूजा का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2025 kab se shuru hogi

Modified Date: March 19, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: March 19, 2025 5:52 pm IST

Chaitra Navratri 2025 date : चैत्र नवरात्रि हिंदू नववर्ष की शुरुआत और माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का प्रतीक है, जो वसंत ऋतु में मनाई जाती है। नवरात्र एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातों का समय’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति/देवी की पूजा की जाती है। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से के सबसे पहले चैत्र मास में 9 दिन चैत्र नवरात्र के होते है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसमें महिषासुर के वध की कथा जुड़ी है।

Chaitra Navratri 2025 date

चैत्र माह की नवरात्रि 30 मार्च 2025 रविवार से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को रामनवमी रहेगी। 7 अप्रैल को इसका समापन होगा। 4 अप्रैल को सप्तमी और 5 अप्रैल 2025 को दुर्गा अष्टमी यानी महाष्टमी रहेगी। कई घरों में महाष्‍टमी के दिन ही पारण हो जाता है जबकि कई घरों में महानवी को पारण होगा।

 ⁠

Chaitra Navratri 2025 date : अष्टमी के दिन ज़रूर करें:

मां महागौरी की पूजा: अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा करने का विशेष महत्व है।
संधि पूजा: इस दिन माता रानी की प्रात: आरती, दोपहर आरती, संध्या आरती और संधि आरती करते हैं। संधि आरती अष्टमी तिथि के समापन और नवमी के प्रारंभ के समय करते हैं।
कन्या पूजन: कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें उपहार दें।

Chaitra Navratri 2025 date
हवन: हवन करना शुभ माना जाता है.
आरती: देवी की आरती करें.
प्रसाद वितरण: प्रसाद को सभी में वितरित करें.
दुर्गा सप्तशती का पाठ: दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ माना जाता है

Chaitra Navratri 2025 date : यहाँ जानें अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा का शुभ मुहूर्त

प्रातः पूजा मुहूर्त: सुबह 04:35 से 06:07 तक।
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:59 से 12:49 तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:30 से 03:20 तक।
संध्या पूजा मुहूर्त: शाम 06:40 पी एम से 07:50 तक।
इस दिन रवि योग रहेगा।

————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Basoda Puja 2025 : बसौड़ा अर्थात शीतलाष्टमी के दिन इन विशेष पकवानों से लगाएं शीतला माता को भोग, त्वचा सम्बन्धी सभी रोगों से मिलेगी निजात

Papmochani Ekadashi : कब है पापमोचनी एकादशी? जाने अनजाने हुए पापों से छुटकारा पाने के लिए ज़रूर करें ये व्रत और पढ़ें व्रत कथा

Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : “ॐ जय जगदीश हरे..” पारिवारिक सुख शांति के लिए हर गुरुवार पढ़ें श्री हरि विष्णु जी की यह प्रसिद्ध एवं मनमोहक आरती

Vishnu Stuti with Lyrics : एक ऐसी शक्तिशाली स्तुति जो स्वयं भगवान विष्णु जी श्री कृष्ण के लिए की थी,, प्रत्येक बृहस्पतिवार इसे सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक परिवर्तन

Sheetla Mata Aarti : शीतला माता की इस आरती के बिना अधूरा है शीतला सप्तमी का व्रत,, व्रत कथा के बाद ज़रूर पढ़ें शीतला माता की ये प्रिय आरती

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.