सोमवार के दिन इस दिशा में भूलकर भी न करें यात्रा, वरना जीवन में बढ़ सकती है मुसीबतें
Don't travel in this direction on monday: Disha Shool happens on Monday in this direction, avoid travel, it can be untoward
इन तीन राशिवालों पर भोलेनाथ रहेंगे मेहरबान
Don’t travel in this direction on monday:यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में दिशाशूल के बारे में बताया गया है। दिशाशूल में चारों दिशाओं के शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में बताया गया है। अलग-अलग दिनों में दिशाशूल की दिशा भी अलग होगी है। दिशाशूल वाले दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है। यही कारण है कि कई बार गलत दिशा में यात्रा करने से यात्रा के दौरान अनहोनी हो जाती है या जिस कार्य के लिए आप यात्रा करते हैं, वह सफल नहीं होता, लेकिन ज्योतिष में दिशाशूल के साथ ही इसके उपाय के बारे में भी बताया गया है।
Don’t travel in this direction on monday: प्राचीन समय से हिंदू धर्म में यात्रा से कुछ नियम और महत्व जुड़े होते हैं। अक्सर आपने अपने बड़े बुडुर्गों को किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकलते समय कुछ नियम बताते हुए सुना ही होगा। जैसे कि छींक आना, टोकना आदि, वहीं जब आप किसी विशेष कार्य के लिए घर से बाहर जाते हैं तो दही-चीनी खाने की परंपरा है, तो वहीं कुछ लोग पूजा-पाठ या दान-दक्षिणा आदि करने के बाद यात्रा करते हैं। व्यक्ति को किसी न किसी उद्देश्य से यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सुखद और सफल हो यह बेहद जरूरी है।
सोमवार के दिन इस दिशा में होता है दिशाशूल
Don’t travel in this direction on monday: ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, सोमवार के दिन पूर्व दिशा में दिशाशूल लगता है। इसके अलावा शनिवार के दिन भी इसी दिशा में दिशाशूल होता है। सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा में यात्रा करने से बाधा और कष्ट उत्पन्न हो सकता है। इसलिए इस दिशा में इस दिन यात्रा करने से बचना चाहिए, वहीं सोमवार के दिन दक्षिण दिशा में यात्रा करना अच्छा माना गया है।
Fisheries : इस व्यवसाय में है पैसे कमाने का सुनहरा अवसर, राज्य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी
दिशाशूल दोष को दूर करने के उपाय
Don’t travel in this direction on monday: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि इस दिशा में सोमवार के दिन यात्रा करना जरूरी हो तो, इसके लिए उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों को करने से दिशाशूल का दोष दूर हो जाता है और यात्रा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होती है। सोमवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा के लिए घर से दर्पण देखकर निकलना चाहिए। सोमवार के दिन पूर्व दिशा में यात्रा जरूरी हो तो घर से दूध पीकर निकलें। यात्रा के लिए निकलने से पहले भगवान शिवजी के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लें और सफल यात्रा की कामना करें।

Facebook



