Sandhya Vandana ke Fayede
Sandhya Vandana ke Fayede: जगत के पालन हार सूर्य देव माने जाते है। कहते है अपने दिन की शुरुआत सूर्य के दर्शन करने वालों का दिन काफी फायदेमंद माना जाता है। इतना ही नहीं जिसकी राशि में सूर्य मजबूत होता है उसे करियर और कारोबार में काफी तरक्की मिलती है। इन्हें ग्रहों का राजा भी माना जाता है। वैसे तो सूर्य देवता की पूजा करे के लिए सूर्योदय, मध्याह्न और अस्तांचल तीन समय को सबसे प्रमुख माना जाता है किंतु मान्यता है कि दिन में कम से कम दो बार तो इनकी वंदना की ही जानी चाहिए। आपकी भक्ति से प्रसन्न होकर सूर्य देव आशीर्वाद देते है। ऐसे में आपको बताते है की संध्या वंदना करने के फायदे।
– Sandhya Vandana ke Fayede: संध्या उपासना करने से तन और मन शुद्ध रहता है और परमात्मा की प्राप्ति होती है
– Sandhya Vandana ke Fayede: जो व्यक्ति संध्यावंदन करता है वह हर तरह के ग्रह दोषों से बचा रहता है अर्थात ग्रह दोषों की तीव्रता कम होने लगती है।
– Sandhya Vandana ke Fayede: संध्या वंदन करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं तथा वह आरोग्यता का वरदान देते हैं।
– Sandhya Vandana ke Fayede: संध्या वंदन करने वाले व्यक्ति के पूजा पाठ आदि अच्छी तरह से फलते पूलते हैं, ऐसा व्यक्ति किसी दूसरे को सच्चे मन से आशीर्वाद देता है तो उस पर भी वह फलित होता है।
– Sandhya Vandana ke Fayede: सूर्यदेव रोजगार के भी कारक हैं इसलिए बेरोजगार युवाओं को तो अवश्य ही संध्यान करना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार मिल सके।
– Sandhya Vandana ke Fayede: नित्य संध्या वंदन से आत्मबल में वृद्धि होती है और वह व्यक्ति साहसिक कार्य करने से भी पीछे नहीं हटता है भले ही उस कार्य में किसी भी तरह का रिस्क नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन आज, 60 हजार से ज्यादा पदों पर होना है भर्ती
ये भी पढ़ें- Namma Yatri App: अब सशक्त बनेंगे ड्राइवर्स, राजधानी में ‘नम्मा यात्री ऐप’ की हुई शुरुआत