Namma Yatri App: अब सशक्त बनेंगे ड्राइवर्स, राजधानी में ‘नम्मा यात्री ऐप’ की हुई शुरुआत

Namma Yatri App दिल्ली परिवहन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में नम्मा यात्री ऐप की शुरुआत की, मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 01:02 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 04:23 PM IST

Namma Yatri App: नई दिल्ली। ऑटोरिक्शा बुकिंग ऐप नम्मा यात्री की सेवांए राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गई हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की। गहलोत ने कहा, ‘‘ मैं नम्मा यात्री के दल को दिल्ली में उनकी नई शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। चालकों को सशक्त बनाने और हमारे शहर के परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध बनाने का काम सराहनीय है।’’

Namma Yatri App: नम्मा यात्री ऐप ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) द्वारा समर्थित है। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है। इसका मकसद छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का फायदा उठाने में मदद करने के वास्ते एक सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है।

ये भी पढ़ें- Vidisha News: जन मन योजना कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री, बिना सुरक्षा पैदल हुए रवाना, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- Dewas News: बदजुबानी वाली अफसर पर सीएम सख्त, किसानों के ‘अंडे से निकले चूजे’ बताने वाली तहसीलदार पर हुआ एक्शन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें