घर में नल से पानी का टपकना होता है अशुभ, घर पर टूट पड़ता है दुखों का पहाड़, धन-पैसे पर भी पड़ता है असर

Dripping water from the tap in the house is inauspicious, a mountain of sorrow breaks : पानी का व्यर्थ होना या बहना अच्छा नहीं माना जाता है

घर में नल से पानी का टपकना होता है अशुभ, घर पर टूट पड़ता है दुखों का पहाड़, धन-पैसे पर भी पड़ता है असर

Dripping water from the tap in the house is inauspicious

Modified Date: December 20, 2022 / 09:06 pm IST
Published Date: December 20, 2022 9:06 pm IST

Dripping water from the tap in the house is inauspicious: घर के किचन, बाथरूम या अन्य किसी जगह लगे नल से पानी टपकता है तो वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है. घर में सिंक या बाथरूम के नल और टंकी को बंद करने के बाद भी पानी का बूंद-बूंद होकर गिरने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का वास होता है. ऐसे में पानी का व्यर्थ होना या बहना अच्छा नहीं माना जाता है. वास्तु के मुताबिक जिस घर में नल टपकता है वहां फिजूल खर्च अधिक होते हैं।

यह भी पढ़े : गैस भरते वक्त अचानक फटा सिलेंडर, 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 25 अन्य घायल

किचन के नल के टपकने से बढ़ती हैं समस्याएं

 ⁠

Dripping water from the tap in the house is inauspicious; वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आपके घर में भी कहीं नल टपक रहा है, तो समझ लें कि घर में ये ही फिजूलखर्ची का कारण है. इसमें भी अगर नल किचन का है, तो ये और भी ज्यादा अपशगुन माना जाता है. कहते हैं कि रसोई में अग्नि का निवास होता है. ऐसे में वहां पर पानी का टपकना यानि अग्नि और पानी का एक साथ होना है. वास्तु जानकारों का कहना है कि इन दोनों के एक साथ होने से व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

खाली हो जाती है जेब

Dripping water from the tap in the house is inauspicious; कहते हैं कि किचन के नल से पानी का टपकना घर में कई तरह के नुकसान उत्पन्न करता है. इससे घर वालों को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं. जैसे- परिवार में किसी सदस्य का बार-बार बीमार होना. व्यापार में भारी नुकसान होना और घर में टूट-फूट में पैसा व्यर्थ जाना.

वरुण देव हो सकते हैं नाराज

Dripping water from the tap in the house is inauspicious; कहते हैं कि अगर घर में बिना किसी कारण पानी बहता है, तो इससे घर में दोष उत्पन्न होता है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में अगर आपके नल से भी पानी टपकता है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें.

 

 


लेखक के बारे में