घर के मुखिया को जरूर करने चाहिए ये उपाय, कभी नहीं बिगड़ेंगे घर के हालात

Qualities in the Head of the Family: घर का यदि मुखिया समझदार हो और उसमें कुछ खासियतें हों तो ऐसा परिवार हमेशा खुशहाल और सुरक्षित रहता है।

घर के मुखिया को जरूर करने चाहिए ये उपाय, कभी नहीं बिगड़ेंगे घर के हालात

For the safety of the family, the head of the house should take these measures

Modified Date: January 6, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: January 6, 2023 10:44 pm IST

नई दिल्ली। Qualities in the Head of the Family: यदि आप अपने घर के मुखिया हैं, तो आपके लिए यो बड़े काम की खबर है। शास्त्रों में माना जाता है कि घर का यदि मुखिया समझदार हो और उसमें कुछ खासियतें हों तो ऐसा परिवार हमेशा खुशहाल और सुरक्षित रहता है। ऐसे परिवार पर कभी कोई आंच नहीं आती है और यदि समस्‍या आ भी जाए तो घर का मुखिया अपने परिवार की आराम से रक्षा कर लेता है। आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र चाणक्‍य नीति में कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया है जो हर परिवार के मुखिया में होनी चाहिए।

पुरुषों की उम्र बढ़ने के साथ खतरनाक हो जाती है ये बीमारी, जान लें कहीं आप भी तो पीड़ित नहीं

परिवार के मुखिया में हो ये गुण

सदस्‍यों को प्‍यार की डोर में बांधकर रखना

 ⁠

परिवार के सबसे बड़े या प्रमुख व्‍यक्ति की परिवार में अहम भूमिका होती है। यदि परिवार का ये मुखिया हमेशा सभी सदस्‍यों को प्‍यार की डोर में बांधकर रखे तो ऐसे परिवार में ना तो कभी कलह-झगड़े होते हैं और ना ही कोई दुश्‍मन ऐसे परिवार का कुछ बिाड़ पाता है।

12 साल बड़े हैं हनी सिंह… इसलिए हो रही ऐसी परेशानी, गर्लफ्रेंड टीना ने कह दी हैरान कर देने वाली बात

जिम्‍मेदार और समझदार

घर के मुखिया का बेहद जिम्‍मेदार और समझदार होना जरूरी है। उसे हमेशा चीजों को गहराई में देखकर और भविष्‍य को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए, ना कि उसे सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करके परिवार का नुकसान करना चाहिए। इसके साथ ही जब वह पूरी देख-परख के बाद निर्णय ले तो उस पर अडिग भी रहे।

प्रदेश में इतने दिनों तक और रहेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, इन संभागों में जारी किया येलो अलर्ट

फिजूलखर्ची पर हमेशा लगाम

घर के मुखिया की जिम्‍मेदारी है कि आड़े वक्‍त के लिए वह कुछ जमापूंजी बचाकर रखे, ताकि मुश्किल समय को भी परिवार आसानी से निकाल पाए। इसके साथ ही उसे परिवार के आत्‍मसम्‍मान और इज्‍जत के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ा। इसके लिए उसे अपनी और परिवार की फिजूलखर्ची पर हमेशा लगाम लगाकर रखनी च‍ाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में