Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर एक साथ बन रहे 3 शुभ योग और 1 विशेष संयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा दो दिन
Ganesh Chaturthi 2022: 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग बन रहा है। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, यह 10 दिनों का उत्सव होता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर तीन शुभ योग बन रहे हैं और एक विशेष संयोग बन रहा हैं जानें यहां
Ganesh Chaturthi 2022
Ganesh Chaturthi 2022: हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है, इसे गणेश जयंती भी कहते हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, यह 10 दिनों का उत्सव होता है, लोग अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापना करते हैं, विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं और फिर एक निश्चित समय पर उनका विसर्जन कर देते हैं। जो लोग 10 दिनों के लिए बप्पा को घर पर स्थापित करते हैं, वे गणेश चतुर्दशी को उनका विसर्जन करते हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर तीन शुभ योग बन रहे हैं और एक विशेष संयोग बन रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये हैं 3 शुभ योग
ज्योतिष के अनुसार, इस वर्ष की चतुर्थी तिथि रवि योग में है, इसके अलावा दो शुभ योग ब्रह्म और शुक्ल योग भी बन रहे हैं। 31 अगस्त को रवि योग प्रातः 05ः58 बजे से लेकर देर रात 12ः12 बजे तक है। वहीं शुक्ल योग प्रातःकाल से लेकर रात 10ः48 बजे तक है। उसके बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा। ये तीनों ही योग पूजा पाठ की दृष्टि से शुभ माने जाते हैं।
गणेश चतुर्थी इस दिन विशेष संयोग
इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को बुधवार के दिन पड़ रही है, बुधवार के दिन वैसे भी गणेश जी की पूजा की जाती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब गणेश जी का जन्म हुआ था, तब उस समय कैलाश पर बुध देव भी थे। बुध देव के होने की वजह से बुधवार की पूजा के लिए प्रतिनिधि देव गणेश जी हो गए। ऐसे में देखा जाए तो रवि योग अमंगल को दूर करके सफलता प्रदान करता है। इसमें सूर्य की स्थिति प्रबल मानी जाती है, गणेश चतुर्थी पर आप बप्पा को प्रसन्न करके अपनी मनोकामनाओं पूरी कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के शुभ योग
पहला दिनः रवि योग, प्रातः 05ः58 बजे से लेकर देर रात 12ः12 बजे तक
दूसरा दिनः रवि योग, 12ः12 एएम से सुबह 05ः59 बजे तक
तीसरा दिनः सर्वार्थ सिद्धि योग, रात 11ः47 बजे से अगले दिन सुबह 06ः00 बजे तक, रवि योगः सुबह 05ः59 बजे से रात 11ः47 बजे तक
चौथा दिनः कोई विशेष योग नहीं
पांचवा दिनः सर्वार्थ सिद्धि योग, रात 09ः43 बजे से अगले दिन सुबह 06ः01 बजे तक, रवि योग भी सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही
छठा दिनः रवि योग, पूरे दिन
सातवां दिनः रवि योग, सुबह 06ः01 बजे से शाम 06ः09 बजे तक
आठवां दिनः त्रिपुष्कर योग, सुबह 03ः04 बजे से सुबह 06ः02 बजे तक
नौवां दिनः रवि योग, दोपहर 01ः46 बजे से अगले दिन सुबह 06ः03 बजे तक
दसवां दिनः रवि योग, सुबह 06ः03 बजे से सुबह 11ः35 बजे तक
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पहला दिन है और 09 सितंबर को गणेश चतुर्दशी है। यह गणेश जन्मोत्सव का अंतिम दिन है, इस दिन गणेश जी विदा होंगे।
read more: गणेशोत्सव में पूजन के समय करें इन पत्तियों का प्रयोग, घर में आएगी सुख-समृद्धि
read more: Guru Pushya Yog 2022: साल का अंतिम गुरु पुष्य योग आज, फिर दीवाली तक नहीं है ऐसा शुभ समय, उठाएं लाभ
read more: इस बार स्थापित करें ईको फ्रेंडली गणपति, घर बैठे देखें बनाने का आसान तरीका

Facebook



