Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024: अब घर-घर बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू.. जानें कब से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी, देखें स्थापना का मुहूर्त..

Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024 अब घर-घर बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू.. जानें कब से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी, देखें स्थापना का मुहूर्त

Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024: अब घर-घर बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू.. जानें कब से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी, देखें स्थापना का मुहूर्त..

Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024

Modified Date: August 21, 2024 / 04:20 pm IST
Published Date: August 21, 2024 4:20 pm IST

Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024: रायपुर। भाद्रपद में आने वाले गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह पर्व भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और शुभता के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन यह अब देशभर में लोकप्रिय हो चुका है।

George Kurien Nomination: ‘जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा..’, नॉमिनेशन के बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने कही ये बातें 

गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। 2024 में गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। यह दिन भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त गणपति की मूर्तियों को घरों और पंडालों में स्थापित करते है।

 ⁠

Ganesh Chaturthi 2024 Murti Sthapana

कब हैं मूर्ति स्थापना का मुहूर्त

Ganesh Chaturthi Subh Muhurt 2024 हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 1 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के आधार पर गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 7 सितंबर शनिवार से होगा। उस दिप गणेश जी की मूर्ति की स्थापना होगी और व्रत रखा जाएगा। 7 सिंतबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट तक है। उस दिन आप गणपति बप्पा की पूजा दिन में 11 बजकर 03 मिनट से कर सकते हैं। मुहूर्त का समापन दोपहर में 1 बजकर 34 मिनट पर होगा।

Ganesh Chaturthi 2024 Subh Yog

गणेश चतुर्थी के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं। गणेश चतुर्थी को सुबह में ब्रह्म योग है, जो रात 11 बजकर 17 मिनट तक है, उसके बाद से इन्द्र योग बनेगा। इन दो योगों के अलावा रवि योग सुबह में 06:02 ए एम से दोपहर 12:34 पी एम तक है। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट तक है, जो अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक है।

Bharat Bandh Today : भारत बंद का दिखा बड़ा असर, इतने बजे तक सूनी रहेगी सड़कें, आवागमन ठप, प्रशासन अलर्ट

Ganesh Chaturthi 2024 Bhadra

गणेश चतुर्थी 2024 भद्रा

गणेश चतुर्थी के दिन भद्रा भी लग रही है। भद्रा सुबह में 06 बजकर 02 मिनट से लग रही है, जो शाम 05 बजकर 37 मिनट पर खत्म होगी। इस भद्रा का वास पाताल में है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown