घुटनों के दर्द से है परेशान तो कर ले ये उपाए, 5 ही दिन में डंडा छोड़ भागने लगेंगे आप

Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra मध्य प्रदेश सीहोर के कुबरेश्वर धाम के मशहूर पंडित प्रदीप मिश्रा ने घुटनों से दर्द का उपाए बताया

घुटनों के दर्द से है परेशान तो कर ले ये उपाए, 5 ही दिन में डंडा छोड़ भागने लगेंगे आप

Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra

Modified Date: June 12, 2023 / 04:03 pm IST
Published Date: June 12, 2023 4:03 pm IST

Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने घुटनों के दर्द के लिए उपाए बताया है।

Ghutno Ke dard Ka Ilaj By Pradeep Mishra: वायरल वीडियो में प्रदीप मिश्रा कहते है कि जिसको को घुटनों में दर्द की समस्या हो जो 4 सीढ़ी भी ठीक से चढ़ या उतर नहीं पाते है। घुटनों और कमर में बहुत तकलीफ हो तो ऐसे व्यक्ति को सरसों के 108 फूल शंकर जी के उपर शिवरात्री के दिन चढ़ाना चाहिए। फिर वहीं 108 सरसों के फूल उठा कर ले आइए फिर उन फूलों को सुबह खाली पेट 108 दिन खाइए। अगर समस्या ज्यादा है तो आप इन फूलों को 5 दिन में भी पूरा खा सकते है। फिर आपको कोई नहीं टोकेगा और फिर न ही किसी डंडे की जरूरत पड़ेगी आप भागकर जाएंगे। इससे आपको आराम मिलेगा और घुटनों का दर्द गायब हो जाएगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- 6 साल के बच्चे के भाषण सुन सभी रह गए दंग, जानें किस राजनेता के पोते का वीडियो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें- ‘सरकार ने तीन साल में मात्र 21 सरकारी नौकरी दी है…क्या होगा आपके भविष्य का’ प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...