शुक्र गोचर से आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर, वापस मिलेंगे पुराने कर्ज, धन लाभ के प्रबल योग
शुक्र गोचर से आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की तकदीर! Luck Of These 3 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar
These zodiac signs will be rich after 3 Days
रायपुर: Luck Of These 3 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar ज्योतिष के अनुसार अगर कोई भी कार्य शुभ योग-संयोग देखकर किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। शुभ कार्य संपन्न करने या मंगल कार्य को बिना किसी बाधा के करने के लिए के लिए सिद्धि योग एवं शुभ मुहुर्त देख कर ही किए जाने चाहिए।
Luck Of These 3 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar शास्त्रों में कहा गया है कि जिस तरह हिमालय का हिम सूर्य के उगने पर गल जाता है और सैकडों हाथियों के समूहों को अकेला सिंह भगा देता है, उसी तरह से शुभ योग भी सभी अशुभ योगों को भगा देता है, अर्थात इस योग में सभी शुभ कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण होते हैं। शुभ योग को अभीष्ट सिद्धी प्राप्त होने के कारण सभी प्रकार से शुभ फलकारी माना जाता है।
मेष राशि –
लगन की थोड़ी सी कमी से सफलता प्राप्ति में चूक…
परिवार में तनाव का माहौल….
धन हानि से तनाव….
वृषभ राशि –
पारिवारिक उत्सव से शामिल होने हेतु छोटी यात्रा…
आज का दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ होगा..
अध्ययन में बाधा से तनाव…
मिथुन राशि –
शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ….
यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट…
ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है…
कर्क राशि –
अनुषासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव…
संतान को लेकर मानसिक कष्ट….
लगातार भ्रमण करने का योग है…
सिंह राशि –
विरोधियों से लाभ की संभावना….
आत्मविष्वास में वृद्धि…
घरेलू खर्च में वृद्धि….
किसी पुराने शत्रु से हानि संभव…
कन्या राशि –
अध्ययन के क्षेत्र में सफलता….
पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….
घरेलू कलह से तनाव….
वाणी की कटुता कष्टदायक….
तुला राशि –
व्यवसायिक लाभ…..
आय में वृद्धि तथा नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति…
व्यसन से हानि एवं अपयश….
वृश्चिक राशि –
किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे….
रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी…
उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता….
धनु राशि –
प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा,
एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा…
व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव…
मकर राशि –
घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित….
खर्च के बढ़ने के योग…
अव्यवस्था रहेगी….
कुंभ राशि –
पुराने दोस्तों से मुलाकात…
अपने अधीनस्थों से हानि….
आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा…
मीन राशि –
बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू….
धन का अपव्यय मानसिक अषांति दे सकता है….
आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे…
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



