आज इन राशि वालों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा, मिलेगा भाग्य का पूरा साथ…

These 3 zodiac sign will shine with Sarvartha Siddhi Yoga ज्योतिष के अनुसार 24 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है।

आज इन राशि वालों पर बनी रहेगी सूर्य देव की कृपा, मिलेगा भाग्य का पूरा साथ…

These 3 zodiac sign will shine with Sarvartha Siddhi Yoga

Modified Date: September 24, 2023 / 08:02 am IST
Published Date: September 24, 2023 8:02 am IST

These 3 zodiac sign will shine with Sarvartha Siddhi Yoga : ज्योतिष के अनुसार 24 सितंबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज सुबह 10:24 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:42 तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र फिर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शान 07:18 के बाद मकर राशि में रहेंगे।

Read more: PM Modi MP Visit: कल राजधानी आएंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित… 

कर्क राशि

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस से प्राप्त लाभ को आप अन्य किसी और फील्ड में बढ़ाने करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 10.15 से 12.15 और दोपहर 200 से 3.00 के मध्य करें। ध्यान और योग से आप अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के प्रयास में सफल होंगे।

 ⁠

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेशिल लाभ होगा। पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में बिगड़े काम बनने से आपका बिजनेस नई रफ्तार पकड़ेगा। कार्यस्थल पर प्रमोशन और सैलरी को लेकर आप मैनेजर और बॉस से डिसकस कर सकते है।

Read more: CG Weather Update : राजधानी में समेत इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

वृश्चिक राशि

These 3 zodiac sign will shine with Sarvartha Siddhi Yoga : चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेशिल लाभ होगा। पराक्रम, शौभन, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में बिगड़े काम बनने से आपका बिजनेस नई रफ्तार पकड़ेगा। कार्यस्थल पर प्रमोशन और सैलरी को लेकर आप मैनेजर और बॉस से डिसकस कर सकते है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में