गुरूवार को भगवान बृहस्पति करेंगे सबका मंगल, इन राशियों पर जमकर बरसेगी कृपा..
Luck Of These 3 Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Shri Guru Kripa
Brihaspati Gochar 2023
Guru Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को सबसे सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है। साथ ही गुरु ग्रह 1 से ढेड़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं, आपको बता दें कि गुरु ग्रह ने मार्च 2023 में मेष राशि में गोचर कर लिया है और वह साल 2024 तक मेष राशि में भ्रमण कर रहे हैं। (Luck Of These 3 Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Shri Guru Kripa) इसलिए साल 2024 तक गुरु ग्रह का गोचर इन राशियों को लाभकारी साबित हो सकता है। इस अवधि में आपकी धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि
आप लोगों के लिए साल 2024 तक गुरु ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से कर्म भाव पर हुआ है। इसलिए इस समय आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की इस अवधि में पदोन्नति हो सकती है। वहीं बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको इस अवधि में नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। वहीं जो लोग सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं या फिर राजनीति से जुड़े हैं उनके लिए शुभ संकेत प्राप्त हो रहे हैं। साथ ही कारोबारियों को इस अवधि में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
धनु राशि
गुरु ग्रह का मेष में संचरण धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह एक तो आपकी राशि के ही स्वामी हैं। साथ ही गुरु ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही संतान की तरक्की हो सकती है। वहीं आपको इस दौरान कार्यक्षेत्र में कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। धन के मामले में लाभ होगा और सुख समृद्धि में वृद्धि होगी। वहीं गुरु ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ और लग्न भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको प्रापर्टी और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है
सिँह राशि
आप लोगों को गुरु ग्रह का सिंह राशि में भ्रमण लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इससिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आपको यश और वैभव की प्राप्ति होगी। वहीं आपकी रूचि धर्म- कर्म के कार्यों में बढ़ेगी। (Luck Of These 3 Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Shri Guru Kripa) साथ ही आप इस समय किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और करियर को लेकर आपकी जो भी प्लानिंग है उसमें आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उनकी इस अवधि में मुराद पूरी हो सकती है।

Facebook



