Aaj Ka Rashifal: जल्द बदलने वाली है इन राशि वालों की किस्मत, रातों-रात होगा अपार धन लाभ…
Luck of these 4 zodiac sign will shine with Dhana yoga ज्योतिष के अनुसार 12 सितंबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है।
Luck of these 4 zodiac sign will shine
Aaj Ka Rashifal: ज्योतिष के अनुसार 12 सितंबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज पूरे दिन त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:02 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर नघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, शिव योग और धन योग का साथ मिलेगा।
Read more: Mia Khalifa Hot Pic: मिया खलीफा ने शेयर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें
मंगल मेष या वृश्चिक के समान लग्न में हो और चंद्रमा से युक्त या दृष्ट हो। धन योग इंगित करता है कि आप अपने पूरे जीवन मेकितनी मात्रा में धन अर्जित करेंगे। आपने बचपन से ही बहुत सारी संपत्ति देखी है और मरने तक आप और भी बहुत कुछ देखेंगे। आपका जीवन विलासितापूर्ण होगा और आप कोई साधारण एवं मध्यमवर्गीय व्यक्ति नहीं होंगे। आपको अपनी चीजें रॉयल पसंद हैं।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत। फैमिली बिजनेस में आपकी एंट्री करने वाले है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक स्तर बेहतर रहने से आपके चिंता दूर होगी। फैमिली में बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा। सामाजिक स्तर पर आपके लंबित कार्य पूरे होंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ रहेगी अच्छी। इंटीरियर डिज़ाइन के बिज़नेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बन सकती है। ‘योजनाएं केवल अच्छे इरादे है, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाएं।” वर्कप्लेस पर सीनियर्स की मदद से आपका कोई काम पूरा हो सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के बिज़नेस में परेशानियों का पार करते हुए आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। एम्पलॉई ऑफ द मंथ का खिताब आप हर बार पाने के प्रयास में लग जाएंगे। परिवार के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे।
मेष राशि
Aaj Ka Rashifal: चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए में आएगी कमी। शेयर, मुनाफा बाजार में निवेश की प्लानिंग में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता होंसलों से उड़ान होती है।

Facebook



