shukra Gochar In September: सितम्बर के इसी हफ्ते में होगा शुक्र राशि का परिवर्तन, कर्क में होगा मार्गी, पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत

shukra Gochar In September: सितम्बर के इसी हफ्ते में होगा शुक्र राशि का परिवर्तन, कर्क में होगा मार्गी, पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत

Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change On Shukra Ka Rashi Parivartan

Modified Date: September 2, 2023 / 11:24 pm IST
Published Date: September 2, 2023 11:23 pm IST

Aaj Ka Rashifal

सितम्बर का यह महीना कई राशियों के लिए बेहद शुभ होने जा रहा है। दरअसल महीने की शुरुआत में 4 सितंबर को शुक्र कर्क राशि में मार्गी और बृहस्पति मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। (Luck Of These 5 Zodiac Signs Will Change On Shukra Ka Rashi Parivartan) वहीं, 16 सितंबर को बुध सिंह राशि में मार्गी होंगे, 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं और महीने के आखिरी में 24 सितंबर को मंगल कन्या राशि में अस्त होंगे।

मिथुन राशि

सितंबर माह में ग्रहों के बदलाव की वजह से संभलकर चलने की आवश्यकता है। ग्रहों का यह बदलाव आपको इस माह चेतावनी दे रहा है कि आप जिन समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही आसपास के रिश्तों में जो खट्टापन चल रहा है, उसको सही करें क्योंकि रिश्तों में समस्या रहने से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 ⁠

Trikona Rajyoga: शनि की वक्री चाल से हुआ ‘त्रिकोण राजयोग’ का निर्माण, इन 3 राशि वालों पर बरसेगा धन

कन्या राशि

सितंबर माह में इन राशि वालों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कन्या राशि वाले छात्रों को इस माह शिक्षा में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पारिवारिक जीवन की बात करें तो माता के साथ संबंध में थोड़े खराब हो सकते हैं, माता की आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही लव लाइफ वालों को किसी भी तरह की गलतफहमी से दूर रहना होगा अन्यथा बेवजह के अहंकार और विवाद से रिश्ते में दरार आ सकती है।

धनु राशि

सितंबर माह में इन राशि वाले ग्रहों के हो रहे बदलाव की वजह से कई तरह की चुनौतियों से निपटेंगे। धनु राशि वाले इस माह कामकाज के साथ परिवार वालों का भी ध्यान रखें अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है। परिवार के विकास और खर्चों को लेकर चिंतित रहेंगे और मुश्किलों से निपटते नजर आएंगे। ग्रहों के बदलाव की वजह से व्यापारी अपने ही निर्णयों पर शंका कर सकते हैं।

मकर राशि

सितंबर माह ग्रहों में हो रहे बदलाव की वजह से मध्यम फलदायी रहने वाला है। मकर राशि वाले इस माह अगर आलोचना की तरफ ध्यान न देकर अपने काम करते रहेंगे तो सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा जातक कार्यक्षेत्र में इस माह कड़ी मेहनत करेंगे लेकिन उसकी सराहना नहीं मिलेगी और अधिकारियों और सहकर्मियों से भी विवाद की आशंका बन रही है।

मीन राशि

सितंबर माह ग्रहों के बदलाव की वजह से मिश्रित फलदायी रहने वाला है। मीन राशि वालों में इस माह अहंकार आ जाने की वजह से परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस माह किसी भी तरह के विवाद में ना पड़ें बल्कि उलझे हुए मुद्दों को सुलझाने में ही बेहतरी है अन्यथा कोर्ट कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं। रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को इस माह इंतजार करना पड़ सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown