आज देव शयनी एकादशी से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, धन लाभ के साथ होगी नौकरी में तरक्की, लेकिन इन्हें उठाना पड़ सकता है नुकसान
आज देव शयनी एकादशी से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर! Luck of These five Zodiac Sign Will Change with Devshayani Ekadashi
Shukra Gochar 2024
रायपुरः Luck of These five Zodiac Sign Will Change with Devshayani Ekadashi चतुर्मास जो कि हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार चार महीने का आत्मसंयम काल है, देवशयनी आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी से प्रारम्भ हो जाता है। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारम्भ हो जाता है इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान् विष्णु प्रबोधिनी एकादशी के दिन जागतें हैं। देवशयनी एकादशी से चार माह के लिए विवाह संस्कार बंद हो जाएंगे। आज से देव सो जाएंगे।
Luck of These five Zodiac Sign Will Change with Devshayani Ekadashi पुराणों में कहा गया है कि जो व्यक्ति देव शयनी और देव प्रबोधनी एकादशी का व्रत रखता है वह भगवान विष्णु की परम कृपा से उत्तम लोकों में स्थान प्राप्त करता है। देवशयनी एकादशी व्रतविधि एकादशी को प्रातःकाल उठें। इसके बाद घर की साफ-सफाई तथा नित्य कर्म से निवृत्त हो जाएँ। स्नान कर पवित्र जल का घर में छिड़काव करें। घर के पूजन स्थल अथवा किसी भी पवित्र स्थल पर प्रभु श्री हरि विष्णु की सोने, चाँदी, तांबे अथवा पीतल की मूर्ति की स्थापना करें। तत्पश्चात उसका षोड्शोपचार सहित पूजन करें। इसके बाद भगवान विष्णु को पीतांबर आदि से विभूषित करें। तत्पश्चात व्रत कथा सुननी चाहिए। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण करें।
मेष राशि –
कार्यक्षेत्र में विवाद…
नये अवसर प्राप्ति के बाद नाकारात्मक समाचार से मानसिक तनाव…
एलर्जी के कारण स्वास्थ्य कष्ट…
वृषभ राशि –
प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा,
एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा…
व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव…
मिथुन राशि –
घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित….
खर्च के बढ़ने के योग…
अव्यवस्था रहेगी….
कर्क राशि –
आपकी कार्यषैली से नये अवसर की प्राप्ति….
लोगों के बीच आपके हुनर को सराहा जायेगा…
मौसमी बीमारी परेषान कर सकती है….
सिंह राशि –
रास्ता चलते विवाद तथा चोट…
बड़ो के सहयोग से झगड़ा सुलझ सकता है, बड़ो की बात मानें…
पुराना रोग कष्टकारी….
कन्या राशि –
घर में कोई बीमार हो सकता है…
सभी कार्यो में बाधा…
खानपान में अनियमितता…
तुला राशि –
पुराने दोस्तों से मुलाकात…
अपने अधीनस्थों से हानि….
आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा…
उदर विकार…
केतु से बचाव के लिए –
नारियल…मिष्ठान चढ़ायें….
गाय…कुत्ता को आहार खिलायें…
वृश्चिक राशि –
बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू….
धन का अपव्यय मानसिक अषांति दे सकता है….
आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे…
धनु राशि –
आज प्रत्येक निर्णय में विलंब तथा भ्रम हो सकता है….
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी…
पैर तथा कमर दर्द से ज्यादा कष्ट….
मकर राशि –
नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं…
कार्य की स्थिति बेहतर होगी…
अकेलापन…बोर संभव….
कुंभ राशि –
यात्रा करने के योग….
आज का दिन मौजमस्ती से पूर्ण होगा…
मीन राशि –
आज की मनोकामना सारी पूरी होगी…
अहंकार से बचें, आज का दिन शुभ तथा सुखनुमा होगा…
अधीर होने से बचें…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



