गुरु पूर्णिमा पर पलट जाएगी तकदीर, इन राशि के जातकों को होगा अथाह धन लाभ, व्यापार में भी भारी मुनाफे का योग

गुरु पूर्णिमा पर पलट जाएगी तकदीर, इन राशि के जातकों को होगा अथाह धन लाभ, व्यापार में भी भारी मुनाफे का योग

Luck of These Five Zodiac Signs Will Change on Guru Purnima

Modified Date: July 3, 2023 / 06:22 am IST
Published Date: July 3, 2023 6:22 am IST

रायपुर: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 03 जुलाई 2023 को पड़ रही है। इस दिन गुरु की वंदना और अभिवादन किया जाता है। महर्षि पाराशर के पुत्र वेद व्यास जी का जन्म आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था, (Luck of These Five Zodiac Signs Will Change on Guru Purnima) जिन्होंने 18 पुराणों और महाभारत ग्रंथ की रचना की थी। उनके जन्म के कारण ही इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। आइये जानते है इस गुरु पूर्णिमा पर किन राशियों का होगा उद्धार।।

वृषभ राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रहने वाला है। कुछ यात्रायें संभव है परन्तु भावुकता व अपने कार्यों को किसी के साथ में शेयर न करें वरना वो आपके आइडियाज को ग्रैब कर लेगा और आपका आइडिया लीक हो जाएगा। उससे पहले वो सफलता हासिल कर लेगा जिससे आपकी मेहनत बेकार चली जायेगी।
शुभ रंग – नारंगी
शुभ अंक – छह।

मीन राशि – आपकी राशि से चंद्र आज के दिन 10वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अत आज के दिन वर्क प्लेस पर कोई इम्पोर्टेन्ट फैसले आपको लेने पड़ सकते हैं। ये डिसीजन आपके लिए बहुत ही जरुरी है इसीलिए इनको बेझिझक आपको लेना चाहिए। आज के दिन वाद विवाद की स्थितियों से थोड़ा सा बचें। पिता के साथ में आपके मतभेद आज के दिन बढ़ सकते हैं तो इन मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज के दिन यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। (Luck of These Five Zodiac Signs Will Change on Guru Purnima) मां से फाइनेंशियली सपोर्ट मिलेगा। मीन राशि के लोग आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन तांबे के लोटे में उबाल लें और उस लाल उसे लाल कपड़े से ढककर किसी गरीब को दान कर दें। इससे पुण्य फल की प्राप्ति होगी।
शुभ रंग – सफेद
शुभ अंक – आठ

 ⁠

कर्क राशि – आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन आप को बहुत समझदारी से अपने डिसीजंस लेना है। अपने डिसीजन को किसी के साथ शेयर न करें। आज के दिन आपके प्रतिद्वंदी आपके डिसीजंस का फायदा उठा सकते हैं। आपके काम में व्यवधान डाल सकते हैं। ऐसे लोगो से थोडा चौकन्ने रहें। आज के दिन आपको गलत मित्रों की संगति से भी बचना होगा और और यात्रा करते समय सावधानी रखनी होगी।
शुभ रंग – मैजेंटा
शुभ अंक – आठ।

कन्या राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अत आज के दिन सोच समझकर डिसीजन लेने कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से बचें। आज के दिन आपको अपने पिता का पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। आज के दिन आप मेंटली बहुत ही स्ट्रॉन्ग दिखाई देंगे और इस वजह से आपके अटकाव के बाद में परिस्थितियां विपरीत होने के बाद में भी आप बड़ी सफलता आज के दिन हासिल करेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है।
शुभ रंग – भूरा शुभ अंक रहेगा। चार।

वृश्चिक राशि – आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके धन संबंधी समस्याओं से आपको मुक्ति दिलाएगा। विशेष धनलाभ की स्थितियां आपको अपने वर्कप्लेस पर देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग अपने प्रयासों से अपने कामों को बनाने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। खासकर जो ट्रैवल बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उनको विशेष लाभ। (Luck of These Five Zodiac Signs Will Change on Guru Purnima) वृश्चिक राशि के लोग आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन तुलसी के पवित्र पौधे के सामने तेल का दीपक जरुर जलाएं। भाग्योदय इससे जरूर होगा।
शुभ रंग – मैरून
शुभ अंक – नौ।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown