बजरंगी लगाएंगे इन राशि वालों का बेड़ा पार, शनि की साढ़े साती खत्म होते ही घर पर होगी धन की वर्षा
शनि की साढ़े साती खत्म होते ही घर पर होगी धन की वर्षा! Luck of These Four Zodiac Sign Will Change Hanumat Kripa
Aaj Ka Rashifal
रायपुर: Luck of These Four Zodiac Sign Will Change Hanumat Kripa शास्त्रों में सूर्य पुत्र शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय प्रिय बताया गया है। लेकिन शनिदेव भी भगवान बजरंगबली के सामने बेबस होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा से शनि की ढैय्या ही नहीं साढ़े साती से भी मुक्ति मिल जाती है। आपको बता दें कि शनि अपनी स्वराशि कुंभ जनवरी में ही प्रवेश कर चुके हैं और 17 जून को कुंभ राशि में ही वक्री होने जा रहे हैं।
Luck of These Four Zodiac Sign Will Change Hanumat Kripa ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह उल्टी चाल चलता है तो उसे वक्री कहा जाता है। साथ ही, जब ग्रह वक्री होता है तो उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। शनि 139 दिन तक उल्टी चाल चलेंगे। ऐसे में 3 राशियों के जातकों को इसका शुभ प्रभाव प्राप्त होता। करियर और व्यापार में जबरदस्त सफलता मिलेगी।
वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए खर्चो की चिंता बढ़ेगी,
आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव लगातार रहेगा.
वाणी पर संयम रखना
खान-पान एवं निद्रा को नियमित रखना होगा.
वृषभ राशि –
अध्ययन के क्षेत्र में सफलता….
राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति…
घरेलू कलह से तनाव….
विवादों से बचें….
मिथुन –
पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….
मनोरंजन या इमोषनल रिष्तों में दिन बितायेंगे…
वाणी की कटुता कष्टदायक….
कर्क –
आर्थिक संकट की स्थिति बनी रहेगी.
अच्छी भावनाओं के बावजूद कटु वाणी से संबंधों में कटुता की आशंका है.
जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें.
सिंह –
कार्य में निरंतरता बनाये रखनी चाहिए…..
विद्यार्थीवर्ग को दोस्ती और इलेक्ट्रानिक गजट से दूरी बनाये रखनी चाहिए…..
नई महत्वाकांक्षी योजनाएं बनेंगी
कन्या –
जरूरी कार्य समय से करें अन्यथा हानि की आशंका
इस समय अपने कार्य और व्यय पर कंट्रोल करें
कोई अचल सम्पत्ति संबंधी चिंता तनावग्रस्त करेगी.
तुला –
किसी महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति के आसार बनेंगे
उत्सव में सम्मिलित होंगे….
इमोशनल होंगे….
वृश्चिक –
संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त….
शिक्षा-प्रतियोतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम लाभकारी होगा.
महत्वपूर्ण दायित्वों की प्राप्ति
धनु –
कानूनी मामलों में कुछ कठिनाइयां संभव.
उच्चस्तरीय लोगों का सानिध्य मिलेगा.
सत्ता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्ति होगी.
मकर –
अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है
कुछ अप्रत्याशित धन लाभ होने की भी संभावना है
किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति चिंताएं समाप्त होंगी
कुंभ –
अपने स्थ्वास्थ्य एवं आहार के लिए समय का ध्यान रखें
विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के समय दोस्तों से दूरी बनायें रखें.
व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा
मीन –
खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति..
नये ब्रांच की स्थापना….
भागीदारों का सहयोग….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता….

Facebook



