इन छह राशियों पर बसेगी सूर्यदेव जी की अपार कृपा, इस हफ्ते हो जायेंगे मालामाल, सरकारी नैकरी मिलने का भी संयोग

Luck of These Three Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain with Shri Surya Dev Kripa इन छह राशियों पर बसेगी सूर्यदेव जी की अपार कृपा

इन छह राशियों पर बसेगी सूर्यदेव जी की अपार कृपा, इस हफ्ते हो जायेंगे मालामाल, सरकारी नैकरी मिलने का भी संयोग

Luck of These Three Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain with Shri Surya Dev Kripa

Modified Date: May 31, 2023 / 07:18 am IST
Published Date: May 31, 2023 7:18 am IST

Luck of These Three Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain with Shri Surya Dev Kripa

नई दिल्ली : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (aaj ka rashifal) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

IPL जीतने के बाद पत्नी रिवाबा ने छुए पति रविंद्र जडेजा के पैर, आप भी देखें यह शानदार वीडियों

 ⁠

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 31 May 2023)
आज का दिन खुशी से भरा रहेगा। नए काम की शुरुआत आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से मुलाकात हो सकती है। काम में मिली सफलता आप के उत्साह में वृद्धि करेगी। विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। प्रवास भी आनंदमयी होगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

अब WhatsApp से बुक हो सकेगा मेट्रो का टिकट, लम्बी लाइन में लगने का झंझट ख़त्म, जानें कैसे होगी बुकिंग

Luck of These Three Zodiac Sign Will Change and Money Will Rain with Surya Dev Kripa

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 31 May 2023)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी है। परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय गुजार सकेंगे। दोस्तों का अच्छा साथ मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। आज मीठी वाणी से सबका मन को जीत लेंगे। सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होंगे।

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 31 May 2023)
आज आपके कोई नए संबंध बनेंगे, जो आपके लिए भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से आप समृद्घि बने रहेंगे। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलेगा। प्रवास होने के कारण मन खुश रहेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown