राहु के गोचर से चमकेगी इन तीन राशि के जातकों की किस्मत, जॉब में प्रमोशन के साथ बढ़ेगी इनकम
Rahu Gochar 2025: राहु 18 मई 2025 को शाम 4.30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करने वाला है। इसकी वजह से 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है।
Rahu Gochar 2025। Photo Credit: File Photo
नई दिल्ली : Rahu Gochar 2025: वैदिक शास्त्र के मुताबिक, राहु और केतु अमूमन किसी राशि में 18 महीने यानी डेढ़ साल तक रहते हैं और उसके बाद वे दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। अब राहु 18 मई 2025 को शाम 4.30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करने वाला है। इसकी वजह से 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है।
राहु गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि
Rahu Gochar 2025: राहु का अगले साल गोचर होना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने जा रहा है। इस गोचर के प्रभाव के चलते बेरोजगारों को जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है। बिजनेस में आपको कई बड़े सौदे हासिल होंगे।
वृष राशि
यह गोचर आपके लिए कई बड़ी संभावनाएं लेकर आ रहा है। आपके कई अटके हुए काम अगले साल मई के बाद पूरे होने शुरू हो जाएंगे। आपको मांगलिक और शुभ कार्यों में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। आपकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे आप सही वक्त पर सही फैसला ले पाएंगे।
कुंभ राशि
Rahu Gochar 2025: राहु के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ जाएंगे। जिससे आपका आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। प्रेम प्रसंग में लगे जोड़ों को अगले साल भरपूर खुशियां मिलेंगी। जॉब में आपको इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिल सकता है। आपकी लग्जरी लाइफ को एंज्वॉय करेंगे।
FAQ: राहु गोचर 2025 से जुड़े सवाल और उनके जवाब
1. राहु गोचर 2025 कब शुरू हो रहा है?
राहु गोचर 2025 का प्रारंभ 18 मई 2025 को शाम 4:30 बजे होगा, जब राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
2. राहु गोचर 2025 का मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
मिथुन राशि वालों को जॉब मिलने, प्रमोशन और इनकम में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बिजनेस में बड़े सौदे हासिल हो सकते हैं।
3. वृष राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2025 कैसा रहेगा?
वृष राशि के लिए यह गोचर कई अटके हुए काम पूरे करेगा, शुभ कार्यों में भागीदारी का अवसर मिलेगा, और सोचने-समझने की क्षमता में सुधार होगा।
4. कुंभ राशि पर राहु गोचर 2025 का क्या असर होगा?
कुंभ राशि के जातकों की आमदनी के नए स्रोत बनेंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी, और प्रमोशन के साथ लग्जरी लाइफ का आनंद लेंगे।
5. राहु गोचर 2025 का कुल प्रभाव किन राशियों के लिए सबसे अधिक लाभदायक होगा?
मिथुन, वृष, और कुंभ राशि के लिए राहु गोचर 2025 बेहद फायदेमंद रहेगा। इन राशियों के जातकों की किस्मत चमकेगी और उन्हें करियर व आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी।

Facebook



