Budh Uday: बुद्ध के उदय से इन राशियों के जातकों के खुलने जा रहे किस्मत के द्वार, प्रमोशन सहित- धनलाभ के प्रबल योग

Budh Uday 15 सितंबर से खुलेंगे इन 3 राशियों के किस्मत के द्वार, बढ़ेगा मान-सम्मान, धनलाभ-नौकरी के प्रबल योग

Budh Uday: बुद्ध के उदय से इन राशियों के जातकों के खुलने जा रहे किस्मत के द्वार, प्रमोशन सहित- धनलाभ के प्रबल योग

Luck of these 6 zodiac signs will Shine With Shukra Gochar

Modified Date: September 12, 2023 / 11:13 am IST
Published Date: September 12, 2023 8:23 am IST

Budh Uday: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। वे बुद्धि, तर्क, चतुरता, अर्थव्यवस्था, व्यापार और मित्रता के दाता माने जाते है। बुध जब भी किसी राशि में गोचर, वक्री, मार्गी या उदय होते है तो राशियों पर भी सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी क्रम में 15 सितंबर को बुध सिंह राशि में उदय होने जा रहे है, जो 3 राशियों के लिए बहुत लकी साबित होगा।

ग्रह के उदय होने से मिलता है बड़ा फल

Budh Uday: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के उदय और अस्त होने का बहुत महत्व माना जाता है। जब कोई ग्रह अस्त होता है तो वह उतना प्रभावी नहीं रहता है लेकिन उदय होने पर इसका प्रभाव बहुत बढ़ जाता है। वर्तमान में बुध ग्रह सूर्य की राशि सिंह में हैं और अस्‍त अवस्था में हैं। 15 सितंबर को बुध सिंह राशि में ही उदय होंगे। बुध का अस्‍त होना शुभ नहीं होता है, लेकिन उदय होना बड़ा लाभकारी माना जाता है, जिसका लाभ कई राशियों को मिलने वाला है।

बुध उदय से चमकेंगे 3 राशियों के भाग्य
धनु राशि

Budh Uday: बुध ग्रह का उदित होना वरदान साबित हो सकता है। भाग्योदय हो सकता है।लंबे समय से अटके और रूके कामों को गति मिलेगी । नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा, पदोन्नति-इंक्रीमेंट मिल सकता है, नए अवसर भी मिल सकते हैं । कारोबारियों को भी लाभ मिलने के योग है। काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा, करियर में सफलता मिलेगी।

 ⁠

सिंह राशि

Budh Uday: बुध ग्रह का उदित होना सिंह राशि के जातकों के लिए लकी साबित होगा, क्योंकि बुध सिंह राशि में ही उदित हो रहे है। व्‍यवसाय में तरक्की और विशेष लाभ मिलने के योग है। पार्टनरशिप में यदि आप बिजनस करते हैं तो आपको लाभ हो सकता है। धन और पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और लोगों को करियर में तरक्की मिलेगी।

मिथुन राशि

Budh Uday: बुध ग्रह का सिंह राशि में उदित होना शुभ साबित हो सकता है। समाज में मान- सम्मान बढ़ेगा। आय के साथ पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पैतृ‍क संपत्ति से लाभ मिलेगा। वाहन और प्रापर्टी खरीदने के योग बन रहे है।साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। कार्यों में सफलता और उन्नति मिलने के प्रबल संकेत है।बेरोजगारों के लिए समय अनुकूल रहेगा, नौकरी के शुभ योग है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...