Chaturgrahi yog in libra 2023: सूर्य-मंगल की विशेष कृपा से सालों बाद खुलने जा रहा इस राशियों के जातकों का भाग्य, अपार धन के साथ मिलेंगे कई लाभ
Chaturgrahi yog in libra 2023 सालों बाद बनने वाला यह योग खोलेगा 5 राशियों के भाग्य के द्वार! सूर्य-मंगल की विशेष कृपा
Chaturgrahi yog in libra 2023
Chaturgrahi yog in libra 2023: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का काफी महत्व होता है। ग्रहों के परिवर्तन से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष के मुताबिक, जब एक ही राशि में एक साथ चार ग्रह विराजमान होते है तो चतुर्ग्रही योग बनता है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत शुभ माना गया है। करीब 100 सालों बाद एक बार फिर 19 अक्टूबर को सूर्य के तुला में गोचर करने के दौरान यह अद्भुत योग बनने जा रहा है। इस अवधि में तुला राशि में एक साथ 4 ग्रहों की चौकड़ी मंगल, केतु, बुध और सूर्य बनेगी, जिसे चतुर्ग्रही योग बनेगा इस दौरान 18 अक्टूबर को सूर्य तो 19 अक्टूबर को बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे चतुर्ग्रही योग बनेगा, जो 5 राशियों के लिए बेहत लकी साबित होगा।
इन राशियों के लिए लकी साबित होगी 4 ग्रहों की चौकड़ी
कन्या राशि
Chaturgrahi yog in libra 2023: तुला राशि में चतुर्ग्रही योग का बनना बेहद शुभ होने वाला है। बेहद सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लंबे समय से अटके और रुके काम पूरे हो जाएंगे। आय के भी नए स्त्रोत बनते नजर आ रहे है। कारोबार में भी उन्नति के योग बन रहे हैं। प्रभावशाली व्यक्तित्व से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम होंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। धन लाभ के एक कई नए मौके भी मिल सकते है। कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है।समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है।
मिथन राशि
Chaturgrahi yog in libra 2023: तुला राशि में चार ग्रहों से बनने वाले चतुर्ग्रही योग से जातकों को बहुत लाभ मिलेगा। अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी पेशा के लिए समय उत्तम रहेगा, पदोन्नति समेत कई नए अवसर मिल सकते है, वही कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलने के योग है। आय में वृद्धि और आय के नए नए स्त्रोत खुलेंगे।लंबे समय से अटके और बिगड़े कार्य पूरे होने के आसार है। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है।
कुंभ राशि
Chaturgrahi yog in libra 2023: तुला राशि में चार ग्रहों से बनने वाला चतुर्ग्रही योग लाभकारी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही जो काम आपके रुके हुए, उनमें आपको सफलता मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और इसका आपके जीवन पर शुभ प्रभाव भी देखने को मिलेगा। काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ साबित हो सकता है।
मेष राशि
Chaturgrahi yog in libra 2023: चतुर्ग्रही योग का बनना जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। पार्टनरशिप के काम में सफलता मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि के शुभ योग बन रहे हैं। कार्यों में सफलता मिलेगी। अटके कामों में गति आएगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध काफी मधुर होंगे। आपको काम-कारोबार में तरक्की मिलेगी। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। कहीं मामला फिक्स भी हो सकता है।
मकर राशि
Chaturgrahi yog in libra 2023: 19 अक्तूबर को बनने वाला चतुर्ग्रही योग जातकों के लिए बेहद अनुकूल साबित होने वाला है। धन लाभ के प्रबल योग है।। कारोबारियों के लिए समय उत्तम रहेगा, लाभ के कई मौके मिलेंगे। कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा को भी समय का साथ मिलेगा, नई नौकरी, पदोन्नति और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। जमीन-जायदाद की खरीद-बिक्री से अच्छा लाभ हो सकता है। यात्राएं कर सकते हैं। प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। योजना में आपको सफलता मिल सकती है। लंबे समय से रुके हुए कार्य बनेंगे। कार्यस्थल पर प्रभाव बढ़ेगा।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले 72 घंटे में इन जिलों में बारिश के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए 3 सिस्टम
ये भी पढ़ें- Rau Assembly Election 2023: कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट पर उम्मीदवार रिपीट, पटवारी के खिलाफ वर्मा

Facebook



