सावन की विनायक चतुर्थी आज, जानें आपकी राशि पर पड़गा कैसा असर, गणपति अराधना से हर मनोकामना होगी पूरी
Vinayaka Chaturthi आज है सावन की विनायक चतुर्थी, भगवान गणेश की आराधना होगी फलदायी साबित, जानें आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा असर
About 20 thousand idols were immersed in Mumbai till evening
Vinayaka Chaturthi: हर महीने में दो चतुर्थी आती है। जिनमें से आज सावन माह की विनायक चतुर्थी का विशेष योग है। इस दिन भगवान गणेश की विशेष उपासना की जाती है और इसका काफी महत्व माना जाता है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, संकष्टी कहलाती है। शुक्ल पक्ष में आने वाली तिथि विनायक चतुर्थी कहलाती है। भगवान गणेश की पूजन अर्चन को विशेष फलदायी माना जाता है और पूजा से बड़े-बड़े विघ्नों को टाला जा सकता है। यही वजह है कि भगवान को विघ्नविनाशक के नाम से पुकारा जाता है। आज की चतुर्थी काफी खास है क्योंकि ये सावन में पड़ रही है।
विनायक चतुर्थी के मुहूर्त
Vinayaka Chaturthi: चतुर्थी का प्रारंभ सुबह 6:58 बजे से हो रहा है जो 22 अगस्त की सुबह 9:26 बजे तक रहेगी। इस दिन दोपहर 1:58 से सुबह 5:37 तक रवि योग रहेगा और रात 8:12 से 5:37 तक भद्रा का साया पड़ेगा।
चतुर्थी का महत्व
Vinayaka Chaturthi: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। कोई भी जप तप, अनुष्ठान, शादी विवाह, या मांगलिक प्रसंग होने पर सबसे पहले श्री गणेश की पूजन की जाती है। शास्त्रों में विनायक चतुर्थी को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन श्री गणेश की आराधना करने से सुख समृद्धि, धन और वैभव की प्राप्ति होती है। इस दिन विघ्नहर्ता गणेश की पूजन करने से सारे दुख खत्म हो जाते हैं।
श्री गणेश की पूजन विधि
Vinayaka Chaturthi: इस दिन भगवान गणेश की पूजन करने के लिए स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें और तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। इसके बाद गणेश मंदिर में जटा वाला नारियल और मोदक प्रसाद के रूप में अर्पित करें। गजानन को गुलाब के फूल और दूर्वा अर्पित कर उनका स्मरण करें और धूप दीप अर्पित कर दें। दोपहर के समय जितना आपका सामर्थ्य हो उस अनुसार तांबा, पीतल, मिट्टी या फिर सोने चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें। संकल्प लेने के बाद पूजन कैसे गणेश की आरती उतारे और भोग के मोदक बच्चों में बांट दें।
ऐसी है कथा
Vinayaka Chaturthi: पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान गणेश का चेहरा हाथी का था, जिस वजह से कोई उनसे शादी करने को तैयार नहीं था। इस बात से वह नाराज हो गए और उन्होंने दूसरे देवी देवताओं के विवाह में विघ्न उत्पन्न करना शुरू कर दिए। श्री गणेश के नाराज होने की जानकारी लेकर सभी देवता ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और इस समस्या का समाधान करने को कहा। इसके बाद ब्रह्मा जी ने अपनी योग शक्ति से दो मानस पुत्रियां रिद्धि और सिद्धि को जन्म दिया।
Vinayaka Chaturthi: ब्रह्मा जी के कहने पर रिद्धि और सिद्धि श्री गणेश के पास किसी भी विवाह की खबर आने पर उनका ध्यान भटका देती और इस तरह देवताओं के विवाह अच्छे से होने लगे। लेकिन धीरे-धीरे गणेश जी का क्रोध बढ़ता जा रहा था और एक दिन उन्होंने ब्रह्मा जी ने उनके समझे रिद्धि सिद्धि से विवाह करने का प्रस्ताव रख दिया। गणेश जी ने सहर्ष ही इसे स्वीकार किया और उनका विवाह संपन्न हुआ और उनका क्रोध भी समाप्त हो गया।
मेष –
आज आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे…
आज स्वास्थ्य के नजरीये से भी दिन ठीक नहीं बितेगा…
व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य नहीं होने से भी तनाव….
वृषभ –
आज आप कार्य में व्यस्त रहेंगे …
व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें…
भविष्य में नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें…
मिथुन –
आज आपका गुस्सा बढा हो सकता है…
दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा…
कर्क –
ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता…
प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता…
बौद्धिक कुशलता से सम्मान की प्राप्ति…
विवाद से धन हानि….
सिंह –
संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ…
परिवार में प्रसन्नता का माहौल…
इंफेक्षन…
कन्या –
आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे…
परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे…
नये प्रोजेक्ट में लीडरषीप की प्राप्ति….
संतान के अध्ययन की चिंता…
तुला –
स्थान परिवर्तन के योग…
आलस्य तथा भ्रम से हानि…
नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति…
घरेलू सुखों में वृद्धि….
लीवर में कष्ट…
वृश्चिक –
कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि….
वाहन सुख की प्राप्ति….
सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी…
ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है…
धनु –
शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ….
जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी…
यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट…
मकर –
लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक…
छोटे भाईयों से कष्ट….
धन हानि से तनाव….
कुंभ –
मित्रों के साथ मुलाकात…
पारिवारिक उत्सव से प्रसन्नता….
नये व्यापार की योजना…
धन खर्च से तनाव…
अफवाह के कारण मानसिक चिंता….
मीन –
संतान के स्वास्थ्य से कष्ट…
अध्ययन में बाधा से तनाव…
पड़ोसियों से विवाद….
(Disclaimer- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर बताई गई है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये भी पढ़ें- CG Weather Update: खतरनाक हो सकते हैं अगले 48 घंटे, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Facebook



