भगवान शिव के आशीर्वाद से पलट जाएगी किस्मत, भगवान भोलेनाथ इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान..

भगवान शिव के आशीर्वाद से पलट जाएगी किस्मत, भगवान भोलेनाथ इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान..

people with 5 zodiac will become rich by the grace of mahadev on monday

Modified Date: August 3, 2023 / 07:59 pm IST
Published Date: July 30, 2023 8:06 pm IST

रायपुर: शनि के साथ शुक्र और बृहस्पति के चतुर्थांश और उच्च अवस्था में चर राशि के लग्न में स्थित होने से एक अनोखा योग बनता है जिसे शिव योग के नाम से जाना जाता है। (Luck of These Zodiac Signs That are Most Likely to Get Rich With shiva Yoga) माना जाता है कि इस योग के अंतर्गत जन्मे व्यक्तियों में महान शासक के समान गुण होते हैं जिससे वह उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा का आनंद उठाते हैं।

30 July 2021 Rashifal

रायपुर: राशिफल की सहायता से व्यक्ति अपने भविष्य से जुड़ी हुई उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों का पहले से अनुमान लगा सकता है, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना करने में कठिनाई ना हो। राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल में हम आपको सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताएंगे, जिससे आप अपनी योजनाओं को सफल बना सकते है। आपको आज किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा? आज का दिन किन राशियों के लिए शुभ रहेगा? आपको क्या-क्या सावधानियों बरतने की आवश्यकता है? आप इससे जुड़ी हुई जानकारी अपनी राशि अनुसार आज के राशिफल में जानिए।

मिथुन राशि

 ⁠

मिथुन राशि वाले जातकों का आज का दिन शुभ नजर आ रहा है। नए काम को पूरा करने की खूब कोशिश करेंगे। प्रॉपर्टी के मामले में अच्छा लाभ हो सकता है। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारी आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। अधूरे काम पूरे होंगे। (Luck of These Zodiac Signs That are Most Likely to Get Rich With shiva Yoga) आप अपने कुछ सपनों को साकार करने के लिए कोशिश कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन हंसी-खुशी व्यतीत होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। भाई-बहनों के साथ चल रहे मतभेद खत्म हो सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों का आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। आप पैसों का उधार लेन-देन मत कीजिए अन्यथा धन हानि होने की आशंका नजर आ रही है। अचानक घरेलू खर्चों में बढ़ोतरी होने के कारण आपका मन काफी चिंतित रहेगा। आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को बढ़ावा मत दीजिए। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है। विवाह योग्य जातकों को विवाह का अच्छा रिश्ता मिलता सकता है।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों को आज आप अपनी सेहत पर ध्यान दीजिए। बाहर के खानपान से परहेज करना होगा। पैसों को लेकर आप लापरवाही ना करें। (Luck of These Zodiac Signs That are Most Likely to Get Rich With shiva Yoga) किसी को भी पैसा उधार देने से बचना होगा अन्यथा उधार दिया गया पैसा वापस लेने में कठिनाई हो सकती है। वाहन खरीदने का मन बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है। घर के किसी बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। भाग्य आपके पक्ष में रहेगा।

वृश्चिक राशि

स्थायी लाभ के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य पहल को प्राथमिकता दें। आज निवेश करने से पहले वित्त की योजना बनाएं। नौकरी से संतुष्टि आज प्रेरणा देगी। परिवार के छोटे सदस्यों की ज़रूरतों को यथार्थवादी ढंग से पूरा करें। एक ठोस शैक्षिक बुनियाद सफलता का मार्ग तय करती है। शांति और सुकून लाने वाली गतिविधियों को प्राथमिकता दें।

मीन

परिवार के बुजुर्गों के स्वास्थ्य में आज आश्चर्यजनक सुधार होगा। आय के नए स्रोत भी सामने आएंगे। सरकारी नौकरी वालों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिलने की उम्मीद है। आज सामाजिक मान्यता और सराहना मिलने की उम्मीद है। दिन के उत्तरार्ध में किसी मित्र या रिश्तेदार से सुखद मुलाकात होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown