ये तीन राशि वाले आज हो जाएंगे मालामाल, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
ये तीन राशि वाले आज हो जाएंगे मालामाल, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान : luck of these zodiac signs will change and money will rain with shree shani dev kripa
मिथुन राशि : जिनका जन्म बुध की में हुआ है उन्हें मूंग की दाल का दान करना चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन हरे रंग के कपड़े को कांसे के बर्तन में लपेट कर अपने पूजा स्थान में रख दें, इससे राशि के स्वामी की स्थिति मजबूत होगी। सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी।
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन मोती धारण करना चाहिए। चांदी का सिक्का पानी में डालकर पूर्व दिशा में रखने से आय में वृद्धि होगी। खर्चे कम होंगे। घर या व्यापारिक प्रतिष्ठान में किसी देवता की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें।
मीन राशि : मीन राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन सुबह सबसे पहले उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद गुड़ का दान करें। एक बर्तन में सेंधा नमक डालकर घर में घुमाकर पूजा स्थान में कहीं रख दें। स्वास्थ्य और धन के लाभ में बहुत वृद्धि होगी।

Facebook



