Mahashivratri Whatsapp Status: ‘शिव की बनी रहे छाया, पलट दे जो किस्मत की काया,’ इन शुभ संदेशों से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri Whatsapp Status: 'शिव की बनी रहे छाया, पलट दे जो किस्मत की काया,' इन शुभ संदेशों से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri Whatsapp Status: ‘शिव की बनी रहे छाया, पलट दे जो किस्मत की काया,’ इन शुभ संदेशों से दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Mahashivratri Lucky Zodiac Sign

Modified Date: February 26, 2024 / 12:42 pm IST
Published Date: February 26, 2024 12:42 pm IST

Mahashivratri Whatsapp Status: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी। जिसके लिए अभी से ही सभी शिव भक्तों में उत्साह है। इस दिन शिव भक्‍त शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। तब से लेकर आज तक इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में बड़े  ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा शिव भक्त एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। तो आप इस महाशिवरात्रि में अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ खास संदेश देकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Read More: Dhar Murder News: घर के अंदर इस हालत में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जानें क्या है मामला 

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
Happy Mahashivratri

 ⁠

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले
आपको वो सब अपनी जीवन में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि

शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम-बम मचाए शोर
तुम भी भज लो हम भी भज लें,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में