शादी की तैयारियों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, कथा के मंच से कह दी ये बड़ी बात
शादी की तैयारियों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान! Pandit Dhirendra Shastri Big Announcement
Film on Bageshwar Dham
छतरपुर: Pandit Dhirendra Shastri Big Announcement बागेश्वर धाम में इन दिनों महा विवाह महोत्सव की तैयारी चल रही है। पूरा बागेश्वर धाम को सजाया जा रहा है। वहीं, गेश्वर धाम की तरफ से दिया जाने उपहार (दहेज) का सामान बागेश्वर धाम की कथा पंडाल के पास ही रखा गया है। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है।
Pandit Dhirendra Shastri Big Announcement पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा मंच से ऐलान करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। इससे पहले कल यानि मंगलवार को हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर दिल्ली से अकेले आई नेत्रहीन व अनाथ बालिका भी कही कि वह इसे सही मानते हैं और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पूरी तरीके से एकमत हैं। देश के विभिन्न परदेशों से बागेश्वर धाम पहुंचे लोगों ने साफ साफ कहा वो भारत को हिंदू राष्ट्र के समर्थक है। इसके अलावा यह नेत्रहीन बालिका अपने जैसी अन्य लड़कियों की तरफ से ₹500 की मदद 121 कन्याओं के विवाह में देने के लिए वह दिल्ली से पहुंची है।
Read More: प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, मोहल्ले वालों ने पकड़कर….
बता दें कि बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को होने वाले 121 कन्याओं के महा विवाह महोत्सव में कन्याओं को बागेश्वर धाम की तरफ से दिया जाने उपहार (दहेज) का सामान बागेश्वर धाम की कथा पंडाल के पास ही रखा गया है। वहां उपस्थित सेवादार वाह इस कार्य के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 36 प्रकार के सामान एक वधु को दिए जाने हैं जिनमें LCD टीवी, फ्रिज ,वॉशिंग मशीन, कूलर, डबल बेड ,अलमारी, सोफा, ड्रेसिंग टेबल व अन्य सामान शामिल है।
जिन कन्याओं को यह सामान मिलना है सभी आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और ऐसी कन्याओं का चयन किया गया है। जिनके या तो माता-पिता नहीं हो या फिर दोनों में से कोई एक ही उनका पालक हो वह उनकी आर्थिक स्थिति के कमजोर होने की पुष्टि भी पहले ही कर ली गई है।

Facebook



