इन 5 राशियों पर आज बरसेगी माँ लक्ष्मी की अपार कृपा, ऋण से मुक्ति के साथ नौकरी मिलने के भी आसार

आज व्यवसाय में द्वितीय सूर्य तथा द्वादश शनि मङ्गलमय रहेंगे। इस राशि से दूसरे गुरु बिजनेस में बड़ी सफलता दे सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

इन 5 राशियों पर आज बरसेगी माँ लक्ष्मी की अपार कृपा, ऋण से मुक्ति के साथ नौकरी मिलने के भी आसार

people of these zodiac signs will shower immense blessings of maa laksmi kripa

Modified Date: May 4, 2023 / 09:19 am IST
Published Date: May 4, 2023 9:18 am IST

these zodiac signs will shower immense blessings of maa laksmi kripa
आज सूर्योदय के समय चित्रा नक्षत्र का तृतीत चरण है तथा चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। गुरु व सूर्य मेष में गोचर कर रहे हैं। शनि कुम्भ में हैं जिसके स्वामी शनि हैं।शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज तुला व मकर राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। कर्क व मिथुन राशि के छात्र जाँब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। मिथुन राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें तो बेहतर है। आइए जानते है किन 5 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की अपार कृपा।

फार्मासिस्ट भर्ती आवेदन की बढ़ाई गई आखिरी तारीख, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, 1539 पदों पर होनी हैं भर्ती

मिथुन- सूर्य व गुरु गोचर मंगलमय है। जाँब में प्रगति होगी। मीन के गुरु के कारण कर्म में सफलता आसान है। मैनेजमेंट व फाइनेंस फील्ड के लोग जाँब परिवर्तन संबंधी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। नए बिज़नेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं। सफेद व आसमानी रंग शुभ है। मसूर का दान करें।

 ⁠

सिंह- आज चन्द्रमा इसी राशि से तृतीय है।गुरु व सूर्य भाग्य भाव में हैं। धार्मिक यात्रा के लिए शुभ है।राजनीति में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। पीला व नारंगी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें।गेंहू व मसूर का दान करें।बड़े भाई का आर्शीवाद लें।

अतीक-अशरफ की डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट आईं सामने, डॉक्टरों की टीम ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया पहली गोली…

these zodiac signs will shower immense blessings of maa laksmi kripa
तुला- चन्द्रमा इसी राशि में व सूर्य सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं।जाँब में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य में लाभ के लिए हनुमान बाहुक का पाठ करें।आज परिवार का सहयोग मिलेगा। हरा व नारंगी रंग शुभ है। मूंग का दान करें।

धनु- गुरु पंचम व चन्द्रमा इसी राशि से एकादश रहकर आर्थिक सुख के लिए अनुकूल हैं। सूर्य इसी राशि से पंचम हैं। उच्चाधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में धन आगमन के संकेत हैं। नारंगी व पीला रंग शुभ है। पिता का आशीर्वाद लें।

these zodiac signs will shower immense blessings of maa laksmi kripa
मीन- आज व्यवसाय में द्वितीय सूर्य तथा द्वादश शनि मङ्गलमय रहेंगे। इस राशि से दूसरे गुरु बिजनेस में बड़ी सफलता दे सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। लाल व नारंगी रंग शुभ है। गेंहू व गुड़ दान करें। पिता का आशीर्वाद लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown