ये मूलांक वाले लोग होते हैं सबसे ज्‍यादा लकी! ऐशो आराम से गुजरती हैं इनकी जिंदगी…

people with this number are lucky अंक ज्‍योतिष में भी 7 को सबसे शुभ माना गया है। जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, वे बेहद लकी होते हैं।

ये मूलांक वाले लोग होते हैं सबसे ज्‍यादा लकी! ऐशो आराम से गुजरती हैं इनकी जिंदगी…

people with this number are lucky

Modified Date: April 30, 2023 / 10:25 pm IST
Published Date: April 30, 2023 10:25 pm IST

people with this number are lucky : आमतौर पर लोग 7 को सबसे शुभ अंक मानते हैं। अच्‍छे कामों में 7 नंबर को ही सबसे ज्‍यादा तरजीह दी जाती है। अंक ज्‍योतिष में भी 7 को सबसे शुभ माना गया है। अंक ज्‍योतिष के मुताबिक 7 उन लोगों का मूलांक होता है, जिनका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो। मूलांक जन्‍म की तारीख का जोड़ होता है, जैसे 16 तारीख में जन्‍मे जातक की तारीख का जोड़ 1 और 6 यानी कि 7 होगा। इस तरह उस जातक का मूलांक 7 होगा।

Read more: इस विधि से धारण करें नवरत्‍न अंगूठी, धन-दौलत में वृद्धि के साथ होंगे कई चमत्कारिक लाभ 

बहुत लकी होते हैं मूलांक 7 वाले लोग

जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, वे बेहद लकी होते हैं। इनकी किस्‍मत इनका भरपूर साथ देती है। कह सकते हैं कि इन्‍हें अपनी मेहनत का फल तुरंत और उम्‍मीद से ज्‍यादा ही मिलता है। इसलिए इन लोगों को बहुत सौभाग्‍यशाली माना जाता है। इन लोगों को कामों में सफलता आसानी से मिल जाती है। इन जातकों की खासियत होती है कि ये कर्मठ और दूर की सोच रखने वाले होते हैं, इसलिए इनके निर्णय सही निकलते हैं। साथ ही ये कभी मेहनत करने से भी नहीं घबराते हैं।

 ⁠

Read more: व्याघात योग से इन राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, धन लाभ समेत होंगे कई फायदे 

मूलांक 7 वालों की जानें खासियत

people with this number are lucky : मूलांक 7 के जातकों की एक और खासियत होती है कि ये बड़े जानकार व्‍यक्ति होते हैं। इन्‍हें हर क्षेत्र की जानकारी होती है। साथ ही वे अलौकिक बातों का भी ज्ञान रखते हैं, जिस क्षेत्र में वे काम करते हैं, उसके बारे में तो इनकी तगड़ी कमांड होती है। इनकी धर्म और अध्‍यात्‍म रुचि होती है। ये दान भी काफी करते हैं। ये लोग जीवन में जो भी ठान लें, उसे पाकर ही रहते हैं। ये अपनी मेहनत और किस्‍मत से कम समय में ही ऊंचा पद-प्रतिष्‍ठा पा लेते हैं। आमतौर पर इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी होती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में