नए साल में ये ग्रह बदलेंगे अपना स्थान, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत, मिलेंगे शुभ संकेत
Planets will change their course on these zodiac signs : सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ये चार ग्रह ऐसे हैं जो हर माह राशि परिवर्तन करते हैं।
these zodiac signs will earn money and become rich on January 1st
Planets will change their course on these zodiac signs : नई दिल्ली। ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।
Planets will change their course on these zodiac signs : दिसंबर विदाई की ओर है और जल्द नया साल आने वाला है। 2022 की तरह 2023 में भी कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इनमें राहु, केतु, शुक्र, बुध, मंगल, गुरू शनि आदि ग्रहों के नाम शामिल है। वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ये चार ग्रह ऐसे हैं जो हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। जहां शनि ढाई वर्ष, राहु और केतु 18 माह बाद और बृहस्पति को कम से कम 12 माह बाद राशि परिवर्तन करते हैं।
राहु-केतु बदलेंगे अपनी चाल – Planets will change their course on these zodiac signs
- ज्योतिष शास्त्र में राहु ग्रह का एक अपना महत्व है, इसे छाया ग्रह माना जाता है। ये हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं इसलिए इसको किसी भी राशि का स्वामित्व प्राप्त नहीं है। वैसे ही ज्योतिष में केतु को एक मायावी ग्रह माना जाता है। राहु की तरह केतु को भी किसी भी राशि का स्वामित्व प्राप्त नहीं है।
- ज्योतिष गणना के अनुसार, केतु किसी भी राशि में करीब डेढ़ साल तक रहते हैं। इस समय केतु तुला राशि में विराजमान है जो 30 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि में प्रवेश करेंगें। 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट में केतु कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके साथ ही स्पष्ट रूप से केतु का कन्या राशि में गोचर 29 नवंबर 2023 को रात 12 बजकर 46 मिनट पर होगा।
- ज्योतिष गणना के मुताबिक जिन जातकों की कुंडली में राहु अगर शुभ स्थान में होते हैं तो व्यक्ति को राजनीति और प्रशासनिक पद की प्राप्ति होती है। साल 2023 में छाया ग्रह राहु मेष राशि की यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे। पंचांग के अनुसार, मायावी ग्रह राहु मेष राशि से निकलकर 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
- राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मेष, कन्या, तुला और वृषभ की सेहत, कामों और खर्चों पर प्रभाव दिखेगा। वाणी पर संयम रखें, जल्दबाजी में कोई काम या निवेश करने से बचें। वही मकर, वृश्चिक और कुंभ के लिए अच्छा समय है। कामों में सफलता मिलने के योग है।धनु-मीन के लिए मिला जुला प्रभाव देखने को मिल सकता है।
शनि गोचर – Planets will change their course on these zodiac signs
- वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का बहुत ही खास महत्व होता है, इसे न्याय का देवता भी कहा जाता है। शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, इस तरह उन्हें एक ही राशि में दोबारा लौटने में 30 साल का समय लग जाता है, ऐसे में 30 सालों बाद शनि एक बार फिर अपनी चाल बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे है। 17 जनवरी 2023 को शनि राशि परिवर्तन करके अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, इसका 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
- यह वृषभ, मिथुन, तुला के लिए लाभदायक होगा। इन राशि के जातकों के जीवन में नए अवसर आएंगे, करियर संबंधी दिक्कते दूर होंगी। व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे। सेहत पर भी अच्छा असर होगा। किस्मत का साथ मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी।

Facebook



