पीएम मोदी ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से ये खास अपील, ….ताकि ईद से पहले खत्म हो जाए कोरोना

पीएम मोदी ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से ये खास अपील, ....ताकि ईद से पहले खत्म हो जाए कोरोना

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नईदिल्ली। पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने विशेषकर मुस्लिम धर्मावलंबियों पवित्र माह रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि पवित्र महीने के दौरान पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद से पहले ही कोरोना वायरस खत्म हो जाए। पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों का नजरिया बदला है।

ये भी पढ़ें: मुफ्ती-ए-आजम ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील, रमज़ान में घर से …

पीएम ने कहा कि डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों, अन्य सेवा करने वाले लोग हों, इतना ही नहीं, हमारी पुलिस व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफी परिवर्तन आया है, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया, इस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें:कल मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, इस मंत्र का करें जाप, जानिए पूजा विधि

पीएम ने कहा कि हमारे किसान भाईयों को ही देखिये, वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोए। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना हो, लाखों सीनियर सिटिजन का रेलवे सब्सिडी छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, टॉयलेट बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें हैं, इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको, एक मन, एक मजबूत धागे में पिरो दिया गया है। इससे एक होकर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली है।

ये भी पढ़ें: छोटा अमरनाथ में विराजे है परिवार सहित भगवान भोले शंकर, शिवलिंग का ल…

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है। सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है। हमारे बिजनेस, हमारे दफ्तर, हमारे शिक्षण संस्थान, हमारे मेडिकल सेक्टर, हर कोई तेजी से नए तकनीकी बदलावों की तरफ बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में चांद दिखने की तस्दीक, छग वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने की घर …

मन की बात में मोदी ने कहा कि पूरे देश में गली मोहल्लों में, जगह-जगह पर आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं। गरीबों के लिए खाने से लेकर राशन की व्यवस्था हो लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल इक्विपमेंट का देश में निर्माण हो-आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा की ओर साथ-साथ चल रहा है।