Premanand Maharaj ke Pravachan: शराबियों को नर्क में मिलती है कड़ी सजा, प्रेमानंद महाराज ने बताया रूह कंपा देने वाला किस्सा
Premanand Maharaj ke Pravachan: शराबियों को नर्क में मिलती है कड़ी सजा, प्रेमानंद महाराज ने बताया रूह कंपा देने वाला किस्सा
Premanand Maharaj ke Pravachan
Premanand Maharaj ke Pravachan: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही उनके फॉलोअर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि महाराज जी अपने सत्संग के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। साथ ही लोगों के प्रश्नोंं के उत्तर भी देते हैं।
हाल ही में प्रेमानंद महाराज के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि शराब के सेवन से नर्क में कैसी सजा होगी? इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ‘कई लोग शराब पीते हैं। शराब पीकर अपने पूज्यजनों का अपमान करते हैं, उनको पृथ्वी घूमती हुई नजर आती है। कुम्हार के चाक की तरह नर्क भी पूरी रफ्तार से घूमता रहता है। वहां यमराज के दूत कोड़ा लेकर खड़े रहते हैं। जैसे ही आप सामने आओगे, एक इधर से मारेगा और दूसरा उधर से मारेगा।’
Read More : Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘शरीर पूरा रक्त मय हो जाता है। कोड़ों की मार से शरीर के चीथड़े उड़ जाते हैं। अब मरना वहां है नहीं। एसे में खूब कष्ट भोगना पड़ता है। ये शराब पीना, बुजुर्गों का अपमान करना, हिंसा करना, यह बंद कर दो। यह आपको राक्षसी बुद्धि प्रदान करता है, इसलिए इसे निषेध किया गया है। इसमें यह मत सोचो कि जीव की हत्या नहीं हो रही है। लेकिन, सोचों हमारा शास्त्र कहता है।’

Facebook



